Latest News

जलकुंभी की सफ़ाई न होने के कारण कालोनियो के बोरिंग एवं कुओ का जल स्तर गिरा - कांग्रेस नेता मुकेश क़ालरा

Neemuch Headlines February 24, 2021, 5:31 pm Technology

नीमच। नीमच शहर में आने वाले समय में पीने के पानी की समस्या विकराल रूप धारण करेगी ,अभी फ़रवरी माह से नियमित जल प्रदाय नगर में प्रतिदिन न होकर दूसरे तीसरे दिन नपा द्वारा वितरित किया जा रहा हे ,साथ ही विकास नगर, हुड़को कालोनी, जवाहर नगर, स्कीम न.34 एवं मूलचंद मार्ग,अम्बेडकर कालोनी से लगते हुवे रहवासी क्षेत्र में बोरिंग एवं कुँओं का जल स्तर अभी से अपने निम्न स्तर पर पहुँच गया हे, नगर पालिका द्वारा पिछले दो वर्षों से संजीवनी तालाब एवं मूलचंद मार्ग के नाले में लगातार उग रही जलकुंभी को नष्ट न करने एवं सफ़ाई न होने के कारण दोनो स्थानो पर जमा होने वाला पानी अभी से सूख कर ख़त्म हो गया हे, तालाब में पानी न होने के कारण जल स्तर निचली पायदान पर आ गया हे,पिछली भाजपा परिषद् एवं वर्तमान नपा के अधिकारियों की लापरवाही का ख़ामियाज़ा इस क्षेत्र के निवासियों को आने वाले गर्मी के माह में होने वाली पानी की कमी के कारण भुगतना पड़ेगा। ब्लांक कांग्रेस कमेटी नीमच के कार्यवाहक अध्यक्ष मुकेश क़ालरा ने ज़िलाधीश एवं नपा सीएमओ से इन दोनो नालों में बड़ रही जलकुंभी को तुरंत सफ़ाई करने की माँग कर गहरीकरण करने की माँग की साथ ही संजीवनी नाले पर पाल बाँध कर हर 500 मीटर पर चैक डेम बनाने की माँग की ताकि भविष्य में वर्षा काल में क्षेत्र का जलस्तर बढ़कर रहवासियो के बोरिंग एवं कुँओं को वर्ष भर रिचार्ज करें एवं जल स्तर बढ़कर पानी की होने वाली कमी से निजात रहवासियो को मिल सके ।साथ ही जलकुंभी से हो रही बीमारियों से भी आमजन को राहत मिल सके, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Related Post