Latest News

महिलाओ के लिये स्‍वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम एक मार्च  से

Neemuch Headlines February 24, 2021, 4:37 pm Technology

नीमच। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नीमच द्वारा पापड, अचार, मसाला (महिलाओ के लिये) का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए पंजीयन एक मार्च 2021 से किया जा रहा है। ग्रामीण अंचल के बीपीएल परिवार की महिलाएं जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच व न्यूनतम योग्यता 8 वी पास हो, इस प्रशिक्षण में भाग ले सकती है।

इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यव्स्था नि:शुल्क रहेगी। अभ्यर्थी 2 पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, अंकसूची की छांयाप्रति के साथ आवेदन भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान स्कीम न. 36, सोलिवाल सदन, जिला पंचायत के सामने नीमच में जमा करा सकते है। विस्‍तृत जानकारी मोबाईल न. 9425327822, 8305776309, 9074201015, 9479441178 पर भी प्राप्‍त की जा सकती है |

Related Post