Latest News

आचार्य श्री विजयराज जी म.सा. आदि ठाणा 7 का 24फरवरी को आगमन, 25 फरवरी को दीक्षा दिवस तो 27 फरवरी को तरूणाचार्य चादर दिवस महोत्सव

प्रदीप जैन February 22, 2021, 11:04 pm Technology

सिंगोली। सिंगोली नगर के अहोभाग्य से प्रज्ञानिधी संयम सुमेरू आचार्य प्रवर 1008 पूज्य गुरुदेव श्री विजयराज जी म.सा.आदि ठाणा 7 मंदसौर नगर का ऐतिहासिक चातुर्मास संम्पन करके अनेक गांवो ओर शहरो को पावन करते गुरूदेव भक्तों की भावना को ध्यान में रख कर उग्र विहार करते हुए दिनांक 24 फरवरी बुधवार को प्रातः 9बजे के लगभग सिंगोली की धरा को पावन करने हेतु पधार रहे है।

आचार्य श्री के पदार्पण को लेकर स्थानीय स्थानकवासी जैन श्रावक संघ मे जबरदस्त उत्साह की लहर है। समाज जन आचार्य श्री गुरूदेव के स्वागत अभिनन्दन मे पलक पावडे बिछाते हुऐ तैयारी में जुटे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार 24 फरवरी को गुरूदेव का सिंगोली पदार्पण होगा ओर दिनांक 25 फरवरी को गुरूदेव की दीक्षा जयंती है जिसे समाज जनो द्वारा अधिक से अधिक धर्म आराधना कर समारोह पूर्वक मनाया जावेंगा तथा दिनांक 27 फरवरी को तरूणाचार्य चादर दिवस भी महोत्सव के रूप में तप त्याग और धर्म आराधना के साथ मनाया जावेंगा। उपरोक्त अवसर पर आस पास क्षैत्र कदवासा धारड़ी कास्यां डाबी बिजौलियां मांडलगढ॔ बेगूं पारसोली बोराव अंथवा रतनगढ़ जाट आदि श्री संघो की गौरव मयी उपस्थिति में सिंगोली श्री संघ द्वारा आचार्य श्री को आदर की चादर ओढ़ा कर सम्मान किया जावेगा। उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संघ के प्रवक्ता नीरज गांधी ने बताया कि आचार्य श्री के सिंगोली नगर मे आगमन से पुरे क्षैत्र मे धर्म प्रभावना होगी और त्याग तपस्या की झड़ी लगेगी। समाज जनो के लिए सुनहरा अवसर आया है। आचार्य श्री के साथ- साथ जिनशासन गौरव आध्यात्मयोगी आत्मार्थी आचार्य प्रवर श्री उमेश मुनि जी अणु के सुशिष्य एवं आगम विशारद बुद्ध पुत्र प्रवर्तक श्री जिनेन्द्र मुनि जी म.सा. के आज्ञानुवर्ती मधुर कंठी दीर्घ तपस्वी पूज्य श्री दिलीप मुनि जी मा सा आदी ठाणा 4 तथा आचार्य श्री विजयराज जी म.सा .की आज्ञानुवर्तीनी शासन प्रभाविका विदुषी महासती पूज्या श्री तारा कंवर जी म.सा .आदी ठाणा 4 एवं शासन प्रभाविका विदुषी महासती श्री पद्मश्री जी म. सा .आदी ठाणा 4 का भी सानिध्य सिंगोली श्री संघ को प्राप्त होगा जो ऐतिहासिक रहेगा। आचार्य श्री के आगमन को लेकर युवाओ में जबरदस्त उत्साह है संघ के अध्यक्ष प्रकाश नागौरी एवं मंत्री पवन मेहता ने आसपास के सभी श्री संघो से अपील करते हुए अधिक अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने की बात कही है।

Related Post