Latest News

खेलों में अभ्यास और परिश्रम के बिना सफलता नहीं मिलती -रोशन वर्मा

Neemuch Headlines February 22, 2021, 10:34 pm Technology

ताइक्वांडो खिलाड़ी 27 को खंडवा के लिए प्रस्थान करेंगे

नीमच। खेलों में सफलता निरंतर अभ्यास एवं कठिन परिश्रम से मिलती है। ताइक्वांडो एवं कराते खेल में सफलता के लिए खिलाड़ी अपना ध्यान नियमित अभ्यास पर केंद्रित करें तो सफलता उनके कदमों में होगी। युवा वर्ग खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाए तो शरीर स्वस्थ रहता है ।और यदि खेलों में सफलता मिलती रहे तो शासकीय नौकरी में भी प्राथमिकता मिलती है। यह बात नमो ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा ने कही। वे रेलवे स्टेडियम पर नीमच जिला ताइक्वांडो संघ जिला नीमच के तत्वाधान में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेना और चयन होना भी सरल है। लेकिन प्रतियोगिता का मुकाबला कर मेडल जीतना बहुत कठिन कार्य होता है। मेडल वही खिलाड़ी जीतता है। जिसका लक्ष्य खेल के प्रमुख बिंदुओं पर रहता है।छोटे-छोटे बच्चे ताइक्वांडो कराते की फाइट में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं जो सम्मान योग्य कदम है। खेल बच्चों को जीवन में आत्मनिर्भर जीवन जीना सिखाता है। खेलों से बच्चों के शरीर मजबूत होते हैं। और हारने जीतने के अभ्यास की आदत पड़ती है । खिलाड़ियों को जब भी किसी भी सहयोग की आवश्यकता होगी तो नमो ग्रुप सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगा। संघ के जिला सचिव जय प्रकाश लोधा ने बताया कि ताई कमांडो कराते का प्रशिक्षण विगत 25 वर्षों से संस्था द्वारा नियमित प्रदान किया जा रहा है ।खंडवा में आयोजित प्रतियोगिता में नीमच के खिलाड़ी अपना खेल कौशल की प्रतिभा दिखाएंगे ।खिलाड़ी इंदौर में ताइक्वांडो एवं ब्लैक बेल्ट की परीक्षा में मैं भी भाग लेने जाएंगे खिलाड़ी प्रतिदिन तीन 4 घंटे निरंतर अभ्यास कर रहे हैं ।

Related Post