Latest News

कैट के तत्वावधान में जीएसटी पर कार्यशाला का आयोजन, नीमच के जीएसटी एक्सपर्ट्स ने दिए व्यापारियों के सवालों के जवाब

Neemuch Headlines February 22, 2021, 10:09 pm Technology

नीमच। कांफ्रेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT)जिला नीमच इकाई द्वारा को स्थानीय सुंदरम गार्डन में जीएसटी (नए नियम और समाधान) पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस सेमिनार में नीमच शहर के सीए हर्षित बिंदल और अभिषेक गोयल ने सभी को जीएसटी संबंधी नए नियम जो इस बजट में प्रस्तावित किये गए है, उसके बारे में जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने वहां उपस्थित व्यापारियों से नियमो से संबंधित जानकारी सांझा की और उनके सवालों के जवाब भी दिए। इस सेमिनार में शहर के प्रबुद्ध व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जीएसटी के नए नियमो की जानकारी और जी एस टी संबंधी अपने सवालों के जवाब भी जाने। कार्यक्रम की शुरुआत में कैट नीमच जिला इकाई संरक्षक दर्शन सिंह गांधी ने कैट के उद्देश्य और गतिविधियों के बारे में सभी को जानकारी दी। और उसके बाद कैट की जिला कार्यकारिणी का सभी से परिचय कराया।इस कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन भी दर्शनसिंह गांधी द्वारा किया गया।

ज्ञात रहे कैट की यह पहली कार्यशाला थी, जिसकी सभी व्यापारियों ने सराहना की।इस कार्यशाला में जी एस टी के नए प्रस्तावों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही जो नए नियम या कानून बनाये गए है उसका किस तरह से पालन करना है,उसके बारे में जानकारी दी गई।जी एस टी को लेकर कई व्यापारियों की समस्या का समाधान भी इस कार्यशाला में किया गया। कैट के इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दीपक आसनानी, जिला सचिव पंकज मलिक, कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे। कैट का यह गरिमामय आयोजन करीब 2 घंटे चला। कार्यक्रम के अंत मे सभी का आभार सचिव पंकज मलिक ने व्यक्त किया।

Related Post