Latest News

बिजौलियां से चवलेश्वर तक की छह दिवसीय भव्य एवं ऐतिहासिक रथोत्सव एवं पदयात्रा 25 फरवरी से निकलेगी

प्रदीप जैन February 21, 2021, 10:17 pm Technology

निर्यापक श्रमण मुनिपुगंव 108 सुधा सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में होगा भव्य आयोजन

सिंगोली। समीपस्थ ग्राम बिजौलियां राजस्थान के प्रसिद्ध तपोदय तीर्थ पार्श्वनाथ मे विगत दो वर्ष से विराजित महान संत आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य निर्यापक श्रमण मुनिपुगंव 108 सुधा सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में दिनांक 25 फरवरी से 2 मार्च तक छह दिवसीय श्री पार्श्वनाथ समवसरण विहार गगन विहारी रथोत्सव पद यात्रा का भव्य आयोजन क्षैत्रिय दिगम्बर जैन समाज द्वारा आयोजित है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए तपोदय तीर्थ क्षैत्र के प्रमुख लाभचंद पटवारी एवं नरेन्द्र जैन भैय्या ने बताया कि इस क्षैत्र की सबसे भव्य ओर ऐतिहासिक पद यात्रा का यह आयोजन पुरे क्षैत्र सहित देश के कोने कोने में धर्म जागृति का संदेश देगा। पटवारी तथा जैन ने यह भी बताया कि गुरूदेव के सानिध्य ओर आशीर्वाद से बिजौलियां तपोदय तीर्थ क्षैत्र मे जबरदस्त धर्म की प्रभावना हुई है। तथा तीर्थस्थल पर विकास को मानो पंख लग गये ऐसा हमे लगा लम्बे समय तक गुरूदेव के यहाँ पर विराजमान रहने से यहाँ का वातावरण पुरी तरह धर्म मय बना हुआ है। गुरूदेव के सानिध्य में अब इस श्री पार्श्वनाथ समवसरण विहार गगन विहारी रथोत्सव पद यात्रा के माध्यम से प्रसिद्ध तीर्थ स्थल चवलेश्वर पार्श्वनाथ क्षैत्र में विकास के नये आयाम स्थापित करेगा। गुरूदेव के सानिध्य में हजारो की तादाद में भक्त गण इस ऐतिहासिक रथोत्सव का हिस्सा बनेगे रथोत्सव एवं पदयात्रा दिनांक 25 फरवरी को बिजौलियां पार्श्वनाथ से आरंभ होगी जो माल का खेड़ा, महुआ , मानपुरा, धामणियां काछोला होते हुए देशनोदय चवलेश्वर पार्श्वनाथ पहुंचेगी ।

ऐतिहासिक रथोत्सव मे रहेगी ये विशेषता:-

हाथी- घोड़े

स्वर्णरथ

बग्गी- बेण्डबाजे

1008 जोड़े

100इन्द्र

हजारों की संख्या में श्रावक श्राविकाएं पदयात्री

मुख्य सानिध्य गुरूदेव सुधा सागर जी महाराज ससंघ

तपोदय तीर्थ क्षैत्र के प्रमुख लाभचंद पटवारी एवं नरेन्द्र जैन भैय्या ने सभी क्षैत्रवासियों से अपील करते हुए इस भव्य आयोजन को भव्यता प्रदान करते हुए सफल बनाने की बात कही है।

Related Post