Latest News

केबिनेट मंत्री के मुख्य आतिथ्य मे भारत विकास परिषद का मिलन समारोह संपन्न, नवीन सदस्यो पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

Neemuch Headlines February 21, 2021, 9:14 pm Technology

जावद। जावद नगर के अग्रसेन मांगलिक भवन मे भारत विकास परिषद का मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

मिलन समारोह केबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, प्रांतीय अध्यक्ष सुनील सिंहल, प्रांतीय महासचिव प्रदीप चौपड़ा के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वति के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रजल्वित किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रगान पायल, रानू, सलोनी ने करवाया।

समारोह मे नवीन सदस्यो को भी शपथ दिलाई गई । प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि भारत विकास परिषद प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण, भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत एक ऐसी संस्था हैं जो संस्कार प्रदान कर पॉच सूत्रो संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण पर चलती है।

केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि मेै परिषद से कई वर्षो से जुड़ा हुआ है मेरे निवास दिल्ली पर भारत विकास परिषद का कार्यालय संचालित होता था, यह संस्था मेरा परिवार है और मे आपके परिवार का सदस्य हूॅ आप मुझे जब चाहे बुलाओ मे आउंगा और परिषद के सभी कार्यक्रमो मे भाग लूंगा। परिषद के मिलन समारोह मे परिषद से झूड़े सदस्य जिन्होने कोरोना महामारी मे अपनी सेवाऐ दी है उनका परिषद परिवार द्वारा सम्मान किया गया।

परिषद के मिलन समारोह मे केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, प्रांतीय अध्यक्ष सुनील सिंहल, प्रांतीय महासचिव प्रदीप चौपड़ा, सुमीत सिंघानिया, मंडल अध्यक्ष सचिन, संस्थापक अध्यक्ष दिलीप राठी, अध्यक्ष कैलाश सोनी, सचिव देवेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल त्रिवेदी मंचासीन थे।

इस अवसर पर निरंजन गोयल, अनिल काबरा, बलराम मूलचंदानी, अरूण सोलंकी, चन्द्रप्रकाश सारड़ा, दिलीप तिवारी, बलराम चंडक, दिपेश जोशी, गोविंद प्रजापत, रचना सिंहल, निर्मल गोयल, मधुसुदन मुछाल, ओमप्रकाश बालदी, पुखराज गोयल, राजेश गोयल, राजेन्द्र बोथरा, राजेश चांडक, संजय शर्मा, सुधीर चौपड़ा, दीपक बड़ोला, डॉ. प्रवीण मारू, विवेक गोखरू, मनीष ओझा, मगनलाल राठौर, सुनील चंदेल सहित परिषद के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अरूण सोलंकी ने किया व कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ राष्ट्रगान पायल, रानू, सलोनी ने करवाया।

Related Post