Latest News

डेमू ट्रैन सुविधा, बनी दुविधा यात्रियों को अधिक शुल्क देने के बाद भी लाभ नही होगा- डॉ.जाजू

Neemuch Headlines February 20, 2021, 6:41 pm Technology

नीमच। पूर्व विधायक डाक्टर सम्पत स्वरूप जाजू ने एक बयान में कहा कि कोरोना महामारी के बाद लगे लाकडाऊन के चलते देश के साथ ही मालवा मेवाड़ अंचल में भी ट्रेनो का परिचालन बंद कर दिया गया था लेकिन नागरिको की मांग और आंदोलन के चलते धीरे-धीरे ट्रेनो की व्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास किये जा रहे है एवं कई ट्रेनो का संचालन भी प्र्रारंभ कर दिया गया है मगर कुछ ट्रेनो में ऐसी कई विसंगतिया भी जोड़ दी गई है जिससे सीधी-सीधा नुकसान यात्रियो को हो रहा है जहाँ आर्थिक नुकसान के साथ-साथ दूसरी परेशानिया भी होने लगी है । डाक्टर जाजू ने कहा आम जनता के लिये संचालित की जाने वाली सस्ती ट्रेन डेमू में भी कुछ ऐसी ही अव्यवस्था सामने आ रही है , जिसके कारण यात्रियों के लिये नीमच से रतलाम के आगे इंदौर इत्यादि स्टेशनों का सफ़र पीड़ादायक के साथ आर्थिक नुक़सान का हो गया हैं . यात्री को मानसिक शारीरिक और आर्थिक पीड़ा झेलना पड़गी .

क्या-क्या विसंगतिया सामने आ रही है -इस अव्यवस्था को लेकर पूर्व विधायक डॉ. जाजू ने बताया कि

१. डेमू ट्रेन का संचालन होने पर सबसे पहली जो विसंगति सामने आ रही है वह है किराये को लेकर । इस ट्रेन का संचालन तो भीलवाड़ा से महू तक किया गया है लेकिन दो भागो में । जिसमें पहला भाग भीलवाड़ा से रतलाम तक है तथा दूसरा भाग रतलाम से महू तक रहेगा ।

२ इन दो भागो में भीलवाड़ा से रतलाम तक ट्रेन का संचालन मेल एक्सप्रेस के रूप में किया जाएगा . इन दोनो भागो को एक ही ट्रैन के रेक से चलाया जायेगा जबकि यह ट्रैन उन सभी स्टेशनों पर रुकेगी जो कोरोना काल के पूर्व में रुकती थी और एक ही रेक से चलाई जाती थी एवं रतलाम से महू तक लोकल रहेगी जिससे भीलवाड़ा से रतलाम के यात्रियो को मेल एक्सप्रेस के रूप में ज्यादा किराया वहन करना पड़ेगा ।

३. यात्रियो को रतलाम के आगे इन्दौर या महू तक सफर करना है तो दो रिजर्वेशन करवाना होंगे जिसमें एक रिजर्वेशन रतलाम तक रहेगा तो दूसरा रतलाम से आगे के लिये जबकि ट्रेन रेक़ वही रहेगा केवल ट्रैन नम्बर बदल जायेंगे । ऐसे में डबल रिजर्वेशन के लिये डबल रिजर्वेशन चार्ज लगेगा जिससे यात्रियो को अतिरिक्त धनराशि खर्च करना पड़ेगी । उदाहरण के लिये नीमच से इन्दौर के लिये लगभग सत्तर रुपए अधिक देना पड़ेगा अतिरिक्त शुल्क का अंतर कोरोना काल के पूर्व और वर्तमान में संचालित डेमू ट्रैन का हैं . इसमें तीस रुपए तो दो बार तो सीट आरक्षित करने के लिए लगेंगे और चालीस रुपए मेल और एक्सप्रेस चार्ज के लगेंग़े ..

४. यदि यात्रियो को नीमच मंदसौर या अन्य स्थानो से रतलाम के आगे इन्दौर या महू तक डेमू में सफर करना है तो दोहरे रिजर्वेशन के तहत यदि वेटिंग टिकट आता है और किसी भी अन्य कारण से टिकट कन्फर्म नही होता है तो उसे ट्रेन से रतलाम में उतरना पडेगा क्योंकि बिना रिजर्वेशन के यात्री सफर नही कर पाएगा यह नियम हैं दूसरी वही रतलाम से उसी ट्रेन में डिब्बा बदलने की परेशानी रहेगी वह अलग से ।

५. डेमू ट्रेन के लिये स्टापेज तो वही दिये गये है जो पहले से है लेकिन

८ ठहराव स्टेशन ऐसे है जहां रिजर्वेशन की सुविधा नही है उन्हे रिजर्वेशन के लिये किसी दूसरे बड़े स्टेशन पर आना पड़ेगा जहां से उन्हे रिजर्वेशन उपलब्ध हो सके जबकि डेमू जैसी यात्री गाड़ियो में यात्री जिस छोटे स्टेशन से यात्रा करता है वही पर उसे टिकट या रिजर्वेशन की सुविधा उपलब्ध होना चाहिये । इस तरह रेल्वे द्वारा एक ही ट्रेन का रतलाम से आते वक्त या जाते वक्त नम्बर बदलकर अतिरिक्त लाभ भी कमाया जा रहा है वही यात्रियो को डिब्बा बदलने से लेकर अन्य कई परेशानिया सामने आना भी सुनिश्चित हो गया है ।

पूर्व विधायक डॉ. सम्पत स्वरूप जाजू डेमू ट्रेन की इस अव्यवस्था को लेकर पड़ताल भी की एवं अपने बयान में बताया कि रेल्वे का मुख्य ध्येय यह होना चाहिये कि किस तरह से आम नागरिको को राहत दी जा सके लेकिन फिलहाल की जो व्यवस्था देखने में आ रही है उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रेल्वे आम जनता को राहत देने के बजाय किस तरह से उनकी जैब पर डाका डाला जा सके इस प्रकार की व्यवस्था का संचालन कर रही है और इस तरह से टिपिकल व्यवस्था बना रही है कि जनता को आसानी से कुछ भी समझ में नही आवे और उससे लाभ कमाया जा सके ।

डाक्टर जाजू ने कहा कि रेल्वे द्वारा पूर्व में भी इसी प्रकार की व्यवस्था वर्षों पूर्व तक इन्दौर जोधपुर ट्रेन में की गई थी जिसमें अजमेर के आगे सफर के लिये डबल रिज़र्वेशन करवाया जाना सुनिश्चित था और यात्रियो को उसी ट्रेन में डब्बा बदलने से लेकर रिजर्वेश चार्ज व अन्य चार्ज का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ता था लेकिन जनता की लगातार मांग पर इस व्यवस्था में बदलाव हुआ था. फिलहाल यही व्यवस्था रेल्वे ने डेमू जैसी ट्रेन के लिये भी कर दी है जिसके कारण नागरिको की जैब पर भी असर पड़ेगा और डिब्बा बदलने से लेकर अन्य परेशानी आएगी वो अलग । डॉ. जाजू ने रेल्वे बोर्ड से मांग की है कि भीलवाड़ा से इन्दौर के बीच चलने वाली उक्त डेमू ट्रेन को रतलाम से अलग नम्बर से संचालित करने के बजाय एक ही नम्बर से चलाया जावे ताकि लोगो को रिजर्वेशन चार्ज का अतिरिक्त भुगतान न करना पड़े. डाक्टर जाजू ने भीलवाड़ा से लेकर इन्दौर तक सभी सम्मानित सांसदो से अनुरोध किया हैं कि वे मालवा मेवाड़ क्षेत्र के यात्रियों की पीड़ा को समझे और तुरंत रैल मंत्रालय द्वारा की जा रही प्रताड़ना से राहत दिलवाये।

Related Post