Latest News

मालवीय समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 25 अप्रैल को पिपलिया मंडी में

Neemuch Headlines February 20, 2021, 6:32 pm Technology

मंदसौर। अखिल भारतीय मालवीय मेहर, बलाई, समाज मंदसौर, नीमच, रतलाम मध्य प्रदेश प्रतापगढ, चित्तौड़गढ़, राजस्थान के तत्वाधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सोलवा सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 25 अप्रैल रविवार 2021 को स्थान कृषि उपज मंडी पिपलियामंडी तहसील मल्हारगढ़ जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में विशाल पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है। सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सम्मेलन समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक खींची पिपलिया मंडी, मंदसौर मालवीय बलाई समाज कार्यकारी जिलाध्यक्ष जमकलाल परिहार बरखेड़ा देव डूंगरी, मालवीय बलाई समाज युवा संगठन जिला अध्यक्ष करण मालवीय लुनाहेडा, सीतामऊ तहसील अध्यक्ष पंकज कटारिया झलारा, मल्हारगढ़ तहसील अध्यक्ष अशोक मालवीय लुनाहेडा, नीमच जिला सचिव बाबूलाल सांखला, विष्णु मालवीय, बंसीलाल मालवीय, निलेश मालवीय, मनोहर मालवी, रमेश मालवी, गोपाल मालवीय, जगदीश मालवीय, मनोज परमार, शेखर मालवीय लुनाहेडा ने आज मल्हारगढ़ तहसील के गांव दोबड़ा ,नागर पिपलिया, नापाखेड़ा , टकरावत,दोरवाडा,बादपुर,रिछा में पहुंचकर समाज जनों को सामूहिक विवाह सम्मेलन के आमंत्रण पत्र दिए गए। सामूहिक

विवाह सम्मेलन की व्यापक तैयारियां एवं नवीन कार्यकारिणी गठन को लेकर समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 28 फरवरी रविवार 2021 को बरखेड़ा देव डूंगरी भगवान देवनारायण के स्थान पर आयोजित की गई है। बैठक में मुख्य रूप से नीमच, मंदसौर, प्रतापगढ़ एवं चित्तौड़गढ़ जिले के पदाधिकारीगण एवं समाजजन उपस्थित रहेंगे।

Related Post