Latest News

किसानो को नही मिली सम्मान निधि, ग्रामीणों ने विधायक से की शिकायत, विधायक माधव मारू एक्शन मोड़ में, पटवारी को निलंबित करने के दिए निर्देश

Neemuch Headlines February 20, 2021, 1:00 pm Technology

रामपुरा। अमरपुरा ओर बैसला हल्के में किसानो को सम्मान निधि का लाभ नही मिला। वही पटवारी की गलती के चलते किसानों का पंजीयन भी नही हो रहा हैं। पटवारी गणेश नशे में रहता है। शिकायत मिलने पर विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारु ने रामपुरा तहसीलदार बीएल डाबी से फोन पर बात की ओर पटवारी गणेश को निलबिंत करने के निर्देश दिए।

विधायक मारू बैसला ओर अमरपुरा में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण करने पहुचे थे। इस दौरान किसानों ने पटवारी गणेश आर्य ओर राहुल शर्मा की शिकायत की ओर अपनी पीड़ा विधायक मारू को सुनाई। किसानों ने कहा पटवारी गणेश नशे में रहता है। किसान सम्मान निधि का लाभ किसानों को नही मिल रहा है। समर्थन मूल्य पंजीयन में भी परेशानी आ रही है पटवारियों ने पंजीयन जिस फसल का करना था वह नही किया और दूसरी फसल का पंजीयन चढ़ा दिया। इस पर विधायक मारू का गुस्सा फुट पड़ा। उन्होंने मौके से ही रामपुरा तहसीलदार को फोन लगाया और पटवारियों के खिलाफ के कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विधायक मारू ने कहा बहुत गम्भीर मामला है तहसीलदार साहब। अगर शासन की योजनाओं का लाभ किसानो को नही मिल रहा है ओर वह पटवारियों की वजह से यह पटवारी रहने लायक नहीं है पटवारी गणेश तो नशे में रहता है इसके चलते किसान कल्याण निधि का अभी तक वहां के लोगो को लाभ नही मिला। इसका कोंन जवाबदार हैं। प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी की योजनाओं का लाभ किसानों को नही मीले क्या पटवारी यह चाहते हैं। किसान परेशान होता रहे। मुझे दोनों पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई चाहिए। गणेश का निलंबन हो ऐसी कार्रवाई होना चाहिए ऐसा प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर को भेजे ताकि आगे कोई गलती नही हो ओर किसानों को शासन की योजना का लाभ मिले। काम मे लापरवाही बरतने वालो को बर्दाश्त नही किया जाएगा। अंत में विधायक मारू ने कहा आप कार्रवाई कर अवगत कराएं कि संबधित के खिलाफ आपने क्या कार्रवाई की।

Related Post