Latest News

वैष्णव बैरागी समाज़ ऑनलाइन वेबसाइट का भव्य शुभारंभ 21 फरवरी को, वैष्णव प्रीमियम लीग का भी होगा समापन

Neemuch Headlines February 20, 2021, 8:07 am Technology

नीमच। वर्तमान में डिजिटल आधुनिकरण का दौर चल रहा है ! जिसको लेकर सामाजिक स्तर पर श्री वैष्णव बैरागी समाज़ जिला नीमच के वैष्णव समाज़ ऑनलाइन का भव्य शुभारंभ कल दिनाँक 21 फरवरी 2021 रविवार को दशहरा मैदान गांधी वाटिका के पास टाउन हॉल में दोपहर में 2:30 बजे से प्रारम्भ होने जा रहा है! जिसमे वैष्णव समाज़ ऑनलाइन वेबसाइट लोकार्पण के साथ जिले में चल रहे आराध्य देव रामानंदाचार्य जी की जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित वैष्णव प्रीमियम लीग का समापन भी होगा! जहां कार्यक्रम के दौरान विजेता टीम को पुरुस्कार वितरण भी दिए जाएंगे ! वेबसाइट प्रमुख दीपक बैरागी (नीमच) ओर वेब पोर्टल इंचार्ज प्रमुख योगेश बैरागी (पालसोड़ा) ने बताया कि वर्तमान समय डिजिटल ओर आधुनिकरण युग है ! जिसको ध्यान में रखते हुए देश प्रदेश में समाज़ को एकजुट व डिजिटल माध्यम से जोड़ने हेतु वैष्णव समाज़ ऑनलाइन वेबसाइट की शुरुवात की जा रही है ! जिसमे समाज़ की हर गतिविधियों को लेकर हर खबर से लेकर परिचय सहित कार्यक्रम को सीधे लाइव पूरी बायो डाटा तैयार रहेगी ! जिससे समाज का कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल पर सारी जानकारी देख सकता है ! वेबसाइट वेब पोर्टल कार्यक्रम शुभारंभ व वैष्णव प्रीमियम लीग क्रिकेट समापन के मुख्य अतिथि वैष्णव बैरागी समाज़ के जिला अध्यक्ष भेरुदास बैरागी व विशेष अतिथि में जमनादास बैरागी (पिपलिया नाथावत), कृष्णदास बैरागी (सरसौद), पुरुषोत्तमदास बैरागी (बिसलवाकलां), मुकुंद बैरागी (लसूड़ि हाड़ा), पुरुषोत्तमदास बैरागी (जवासा), युगलकिशोर बैरागी (एडवोकेट नीमच) रहैंगे ! वही मंच संचालन सुनील बैरागी (कवि) मंदसौर, नीलेश वैष्णव (सिंगर) जवासा करेंगे ! नीमच में चल क्रिकेट आयोजन में 16 टीम द्वारा भाग लिया गया था जंहा 21 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।

Related Post