Latest News

पीएम स्‍ट्रीट वेण्‍डर योजना के लंबित प्रकरण बैंकों से समन्‍वय कर स्‍वीकृत करवाये-कलेक्टर अग्रवाल

Neemuch Headlines February 19, 2021, 8:19 pm Technology

कलेक्‍टर ने की नगरीय निकायों द्वारा संचालित कार्यो की समीक्षा

नीमच। पीएम स्‍वनिधि स्‍ट्रीट वेण्‍डर योजना(शहरी) के तहत सभी बैंक शाखाओं में लंबित प्रकरण बैंकों से समन्‍वय एवं संपर्क कर इसी सप्‍ताह स्‍वीकृत करवाये और स्‍वीकृत प्रकरणों में हितग्राहियों को ऋण वितरण करवाएं। यह निर्देश कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल ने शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में नगरीय निकायों की बैठक में स्‍ट्रीट वेण्‍डर योजना की प्रगति समीक्षा करते हुए दिए।

बैठक में परियोजना अधिकारी शहरी विकास पीके तोषनिवाल सभी सीएमओ उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने कहा कि सभी बैंक शाखाओं में लक्ष्‍य के अनुसार प्रकरण तैयार कर प्रस्‍तुत करवाये जाये। जिन शाखाओं में लक्ष्‍य से कम प्रकरण लेते है उन शाखाओं में और भी प्रकरण तैयार भिजवाये। सभी सीएमओ इस कार्य को प्राथमिकता दे।

बैठक में कलेक्‍टर ने सीएमओ कुकडेश्‍वर से नगर की पेयजल समस्‍या के निदान के संबंध में चर्चा की। उन्‍होने निर्देश दिए कि कुकडेश्‍वर वासियों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए नये स्‍त्रोत चिन्हित किए जाए। आवश्‍यकता पडने पर पेयजल परिवहन की भी वैकल्पिक व्‍यवस्‍था करें और प्रस्‍ताव तैया कर भिजवाए।

कलेक्‍टर ने सभी सीएमओ को निर्देश दिए कि वे अपने नगरीय निकाय को ठोस अपशिष्‍ट निवारण के लिए प्रस्‍तावित कल्‍स्‍टर आधारित योजना में शामिल करने हेतु प्रस्‍ताव अविलंब भिजवाये। कलेक्‍टर ने पीओ डूडा मंदसौर पीओ डूडा से चर्चा कर, वहां के नगरीय निकायों के प्रस्‍ताव मंगवाने के निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर ने स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में नगरीय निकायों की गत वर्ष की स्थिति, रैंकिंग के संबंध में चर्चा की और ओडीएफ प्‍लस-प्‍लस के लिए तथा स्‍टार रैंकिंग के लिए आवेदन करने के निर्देश भी दिए।

Related Post