Latest News

स्वसहायता समूह एवं पशु चिकित्सा स्टाफ का साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न, लिए महत्वपूर्ण निर्णय

मंगल गोस्वामी February 19, 2021, 7:52 pm Technology

मनासा। गोशालाओं में गोवंश का रख रखाव ठीक से हो इस हेतु पर्याप्त पेयजल एवम पशु चारे की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। गोशाला संचालन में शासकीय कर्तव्य के साथ साथ सेवा भाव भी निहित हो और समस्त गोशालाएं स्वावलम्बी बने इस दिशा में कार्य किया जाऐ। वही मनासा एसडीएम मनीष जैन ने पशु चिकित्सा सभा ग्रह बैठक बताया कि मुख्यमंत्री गो सेवा योजना के तहत निर्मित व निर्माणाधीन मनासा विकासखंड की 13 गोशालाओं से सम्बंधित चिव,

स्वसहायता समूह एवम पशु चिकित्सा स्टाफ का साथ कि गयी समीक्षा बैठक में उक्त बात कही। गोशालाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में काम करना होगा तभी हम इन्हें लंबे समय तक चला पाएंगे और यही सच्ची गो सेवा होगी और पशु पालकों के लिए भी संदेश होगा कि गोपाल परिवार पर बोझ न होकर यह हमारी आय का स्रोत है।

गाय ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मूल आधार है और फसल के कचरे को ख़ाकर हमे अमृत रूपी दूध देती है जो हमे पोषण एवम स्वास्थ्य एवम पोषण प्रदान करता है।

गोशाला संचालक गाय के गोबर से वर्मी कंपोस्ट तैयार करें, गोमूत्र से कीटाणु नाशक औषधियां बनाये, गोकाष्ठ बनाये, गोयाईल बनाये और अपनी आय को बढ़ाये ताकि गोशाला स्वावलंबी बनें। जहां पानी के स्रोत है और विद्युत व्यवस्था है वहाँ पशु चारा लगाए ताकि गायों को पोषक आहार मिल सके साथ ही कहा कि लोगो को समझाइश दे की खेतो में पराली न जलाए और पशुओं के खाने योग्य चारा गोशाला को दान करें। जैन ने आगे कहा कि स्थानीय लोगो को प्रेरित कर उनके घर मे आये मांगलिक अवसर जन्मदिन, सालगिरह आदि तथा किसी की शोक की दशा में गोशालाओं को दान व एक दिन के पशु आहार की व्यवस्था करने हेतु अनुरोध किया जाए साथ ही कहा कि जगह जगह दानपात्र रखकर गोशाला हेतु दान संग्रहण किया जाए और इस कामों में पूर्ण पारदर्शिता व ईमानदारी रखी जाए ताकि लोगो मे विश्वास के चलते दान देने की प्रवृत्ति बढ़ेगी। खंड में वर्तमान में योजना के तहत दो गोशालाएं संचालित है उनकी समस्याओं को सुना और उनके निराकरण सम्बन्धी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

साथ ही निर्माणाधीन 11 गोशालाओं के कार्य की शीघ्र पूर्ण किया जाए ताकि अप्रैल तक उनमें गोवंश को संवरक्षण दिया जा सके। उससे पूर्व चारे के पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित किया जाए तथा पेयजल की व्यवस्था का कार्य पूर्ण कर लिया जाए।

इस अवसर पर श्री जैन ने गोशाला बरथुन एवम कुण्डालीया को अपनी और से 1100-1100 रुपये की सहयोग राशि भी प्रदान की। बैठक में पशु चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग से एसडीओपी, तहसीलदार मनासा, नायब तहसीलदार कुकड़ेश्वर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन, कृषि, उद्यानिकी, जनपद, विद्युत, पंचायत सचिव एवम स्वसहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे।

शीघ्र ही उक्त समिति कुंडालिया एवम बरथुन गोशाला का भ्रमण कर ग्रामीणों से सहयोग हेतु चर्चा करेगी।

Related Post