Latest News

पत्रकार साथी के समर्थन में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के प्रयास का परिणाम, देवधर डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच के लिए तीन चिकित्सकों का पैनल नियुक्त

Neemuch Headlines February 19, 2021, 6:52 pm Technology

नीमच। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब से जुड़े हुए पत्रकारों ने नीमच की पैथोलॉजी लैब देवधर डायग्नोस्टिक सेंटर के संदर्भ में शिकायत करते हुए सेंटर की विशेषज्ञ डॉक्टरों की पैनल द्वारा जांच किए जाने की मांग को लेकर पत्र आयुक्त स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश शासन व जिला कलेक्टर के नाम मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी महेश मालवीय को सौंपा था । परिणाम स्वरूप कुछ की घण्टो में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी ने देवधर डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच के लिए तीन डॉक्टरों का पैनल नियुक्त किया है जिसमें डॉ एम एल मालवीय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश प्रसाद, क्षय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हितेंद्र सिसोदिया पीजीएमओ रेडियोलॉजिस्ट शामिल हैं जांच पैनल को 1 सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपने होगी ।

दरसल पत्रकार साथी रुपेश शक्तावत व उनके परिवार को देवधर डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा दी गई भ्रामक एम आर आई रिपोर्ट के कारण परेशान होना पड़ा । इसी मामले को लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब ने बीते बुधवार को जिला कलेक्टर और आई एम ए अध्यक्ष से मिले थे वहीं बीते कल गुरुवार को मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को पत्र सौंपा जिसमें उल्लेख किया गया कि देवधर डायग्नोस्टिक पता बिहार बाग चौधरी हॉस्पिटल के सामने मेहनोत नगर नीमच पर होने वाली विभिन्न मेडिकल जांच जिसमें सिटी स्कैन, पैथोलॉजी लैब, एम आर आई, एक्सरे व ईसीजी शामिल है की जांच रिपोर्ट के संदर्भ में बीते लंबे समय से कई शिकायतें मिल रही है जिसको लेकर जांच वरिष्ठ व विशेषज्ञ डॉक्टरों की पैनल द्वारा

● देवधर डायग्नोस्टिक सेंटर पर विभिन्न जांच हेतु लगाई गई सभी मशीनों की जांच

● कार्यरत स्टाफ की शैक्षिक व आवश्यक योग्यता की जांच

● डॉ प्रशांत मुग्दल व डॉ महेंद्र देवधर की डायग्नोस्टिक सेंटर को चलाने की योग्यता की जांच की जाएं । यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी देवधर डायग्नोस्टिक सेंटर के संदर्भ में कई शिकायतें प्राप्त हो चुकी है ।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब द्वारा जांच और शिकायत के संदर्भ में ईमेल मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन, संचालक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भोपाल, ओम प्रकाश सकलेचा केबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन, दिलीप सिंह परिहार, विधायक नीमच, माधव मारू विधायक, मनासा व मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी नीमच को भी भेजा गया ।

पत्रकारों के आक्रोश को देखते हुए मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी ने तुरंत जांच पैनल नियुक्त कर 1 सप्ताह में जांच के आदेश दिए हैं ।

Related Post