Latest News

यात्री बस के खाई में गिरने की हुई ह्दय विदारक घटना के लिए सिंधी समाज कल 19 को हेमू कालाणी सर्कल पर मृतको को देगा श्रद्धांजलि

Neemuch Headlines February 18, 2021, 9:47 pm Technology

नीमच। जैसा कि सभी को ज्ञात है कि मंगलवार सुबह 8.30 बजे एक ह्रदय विदारक घटना मध्यप्रदेश के सीधी जिले में हुई हैं। पटना गांव में बाणसागर की 25 फीट नीचे नहर में 61 यात्रियों से भरी हुई बस गिर कर डूब गई।जिसमें कई महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे काल के गर्भ में समा गए। इस घटना ने सम्पूर्ण देश में मातम का माहोल बना दिया है। इस घटना से ना जाने कितनी ही माताओं की गोद उजड़ गई। और कितने ही बुजुर्गो ने अपने जवान बच्चे खो दिए जिनके सहारे उनके माता पिता आश्रित थे। सिन्धी सोश्यल ग्रुप नीमच दिवंगत आत्मओं को श्रद्धांजलि देने के लिए एक श्रधांजलि कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। दिवंगत आत्माओ की शांति और परिजनों को यह वज्र पात सहन करने की शक्ति देने के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हुए सिंधी समाज सिन्धी कालोनी स्थित हेमु कालाणी चौराहे पर शुक्रवार शाम 7:30 बजे मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देंगे। उक्त जानकारी सिन्धी सोश्याल ग्रुप नीमच के अध्यक्ष किशन बच्चानी और सचिव सोनू लालवानी ने दी।

Related Post