कलेक्टर ने की गौशाला निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा
नीमच। जिले में गौशालाओं के निर्माण कार्यो और कैप निर्माण के कार्यो को 15 मार्च तक पूर्ण करवाये। गौशालाओं के लिए पशुचारा व पशु आहार की व्यवस्था जनसहयोग से कर, भण्डारण सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में गौशाला निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष सांगवान, जनपदों के सीईओ एवं उप संचालक पशुपालन डा.ए.के.सिह, नाबार्ड के श्री मनोज हरचंदानी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि जिले में 45 गौशालाओं का निर्माण कार्य चल रहा है। इनमें से 21 गौशालाओं का निर्माण कार्य छत स्तर तक हो चुका है।
कलेक्टर ने छत लेवल की गौशालाओं का कार्य 15 मार्च तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि म.न.रे.गा. से 17 स्थानों पर कैप निर्माण का कार्य जारी है। कैप निर्माण का कार्य भी 15 मार्च तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए है।
कलेक्टर ने पीएम स्ट्रीट वेण्डर (ग्रामीण) योजना के तहत अधिकाधिक आवेदन करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरूप आवेदन बैंकों को एक सप्ताह में प्रस्तुत करें। उन्होने चिन्हित चार, पांच स्व सहायता समूहों को गेहूं खरीदी का कार्य सौंपने के निर्देश भी दिए।