Latest News

‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा‘‘ थीम पर आधारित 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा यातायात माह का समापन

Neemuch Headlines February 18, 2021, 8:44 pm Technology

नीमच। सम्पूर्ण जिलें में चलाये गये यातायात जागरूकता हेतु कार्यक्रम, छात्रों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक, ट्रेक्टर ट्रालियों एवं पिकअप वाहनों पर लगाये रिफ्लेक्टर, आटों एवं बस चालकों को यातायात नियमों का पालन करने दिए निर्देश। जिला नीमच में ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा‘‘ थीम पर आधारित 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन दिनांक 18.01.2021 से दिनांक 17.02.2021 तक किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम दिनांक 18.02.2021 को दशहरा मैदान स्थित टाउन हाॅल में आयोजित किया गया। यातायात सुरक्षा माह के समापन अवसर पर कलेक्टर मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशिष संगवान, जिला वनमन्डल अधिकारी क्षितिज कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, एसडीएम नीमच एस.एल.शाक्य, नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा संजीव मूले, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रविन्द्र बोयट, रक्षित निरीक्षक आनंद घुंघरवाल, थाना प्रभारी नीमच केंट अजय सारवान, थाना प्रभारी नीमच सिटी नरेन्द्र सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी बघाना राजेन्द्र नरवरिया, प्रभारी यातायात मोहन भर्रावत, जनप्रतिनिधि-जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पवन पाटीदार, निलेश पाटीदार सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक, पत्रकारगण एवं आमजन उपस्थित रहें।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जिलें के सभी थाना क्षेत्रों में दो पहिया वाहन चालकों को जागरूक करने हेतु शहरों के प्रमुख चैराहों पर दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, पिलियन राईडर द्वारा स्लोगन लिखी तख्तियों के माध्यम से जागरूकता उत्पन्न करने संबंधी कार्यक्रम, यातायात नियमों का प्रचार प्रसार, ओवर स्पीडिंग की रोकथाम, सीट बेल्ट बांधने, शराब पीकर वाहन न चलाने, ट्रेक्टर ट्राॅली, ट्रक में सवारी न बैठाने संबंधी नियमों का प्रचार प्रसार एवं सुरक्षा हेतु जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन, कृषि मंडियों, हाॅट, बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रेक्टर आदि बगैर ड्रायविंग लायसेंस के न चलाने, ट्रेक्टर ट्राली, ट्रक, मिनी ट्रक आदि में पीछे की तरफ रेडियम टेप लगाने संबंधी अभियान चलायें गये। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत यातायात नियमों के प्रति जागरूकता विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। माह के दौरान नगर पालिका नीमच के सहयोग से क्रेन के माध्यम से नगर में अवैध अतिक्रमण करने वाले वाहनों पर कार्यवाही की गयी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आटो एवं टेम्पों चालकों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान बस स्टेंड़ नीमच पर बस एवं आटो चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए यातयात नियमों का पूर्णतः पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलें के थाना क्षेत्रों के स्कुल एवं कालेजों तथा अन्य स्थानों पर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाकर बड़ी संख्या में छात्रों, स्कुल/ कालेज स्टाॅफ एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों क्रे प्रति जागरूक किया।

स्कूली/कालेज के छात्रों, स्टाॅफ एवं लोगो को वाहन चलाते समय निम्नलिखित बातों का अवश्य ध्यान रखने संबंधी समझाईश दी गई :-

1. वाहन नियमित गति एवं रफ्तार सुरक्षा के साथ चलावें।

2. दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी कभी न बैठावें।

3. चैराहा, तिराहा या दौराहे पर ध्यान से देखकर वाहन पार करें।

4. जेब्रा क्रासिंग पर पैदल चलने वालो का ध्यान रखें।

5. दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें।

6. नाबालिंग छात्र वाहन न चलावें।

7. रोड़ पर अथवा रोड़ के किनारें वाहन न खड़ा करें तथा पार्किंग लाईट जला कर वाहन खड़ा करें।

8. दो पहीया वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करें।

9. वाहन के साथ रजिस्ट्रेशन बीमा प्रमाण पत्र, फिटनेस व ड्रायविंग लायसेंस हमेशा साथ रखें।

Related Post