जीरन। जिले मे पुलिस थाना जीरन प्रभारी राजेश सिंह चौहान के निर्देशन में पुलिस सहायता केंद्र हरकियाखाल प्रभारी एसआई ओपी यादव की टीम ने मुखबीर सूचना पर महू हाइवे रोड पर नीमच की तरफ से एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप इसका रजिस्ट्रेशन नंबर mp 44 GA 1780 हाईवे पर निकल रही थी तो तत्काल कार्रवाई कर उस पिकअप को रोका वह उस पर ढके हुए त्रिपाल को उठाकर देखा तो पिकअप के अंदर 6 गोवंश केड़े पैर बांधकर ठूस कर भरे हुए थे इस पर पुलिस टीम ने पिकअप के अंदर बैठे दो व्यक्ति को जिसमे चालक भूरा उर्फ फरीद पिता मोहम्मद इकबाल जाती कुरेशी मुसलमान उम्र 22 साल निवासी ईदगाह के पास नीमच तथा साइड में बैठा पंकज पिता निरंजन जाति जाटव उम्र 24 साल निवासी अहमद हुसैन के कारखाने के पीछे यादव मंडी नीमच को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। व गोवंश परिवहन के संबंध में दस्तावेज उपलब्ध नही कराने पर उक्त गोवंश को महावीर गौशाला के सुपुर्द किया। उक्त आरोपियों पर धारा 4,6,6 ए 6 बी 9 गोवंश प्रतिषेध अधिनियम 11डी पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
उक्त कार्रवाई में एएसआई ओ पी यादव आरक्षक लोकेंद्र आर्य, धर्मेंद्र सिंह, विवेक धनगर,राजाराम जाट का सराहनीय योगदान रहा।