Latest News

शा.कन्या.उ.मा.विद्यालय रतनगढ में हुआ मां सरस्वती के मंदिर का भूमि पूजन, केवल शिक्षकों के सहयोग से होगा मंदिर का निर्माण

निर्मल मूंदड़ा February 18, 2021, 5:36 pm Technology

रतनगढ। मां सरस्वती की प्रेरणा से संकुल केंद्र परिसर शासकिय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रतनगढ़ में सभी शिक्षकों की सर्वसम्मति से विद्या की देवी वीणा वादिनी माता सरस्वती का एक मंदिर निर्माण किया जाना प्रस्तावित किया गया। इस हेतु मंदिर निर्माण समिति का गठन किया गया जिसमे संकुल प्राचार्य रविंद्रसिंह राय, गोपाल कृष्ण छिपा, सत्यनारायण सोलंकी, बाल कृष्ण सोलंकी सहित अन्य शिक्षकों की एक समिति बनाई गई। उक्त प्रस्तावित मंदिर की संभावित लागत लगभग 2 लाख रुपए हैं।

केवल शिक्षकों से लेंगे सहयोग :-

संकुल परिसर में बनने वाले माता सरस्वती के मंदिर निर्माण की यह विशेषता है कि इस मंदिर के निर्माण में सिर्फ संकुल अंतर्गत कर्मचारियों से ही नगद राशि दान स्वरूप स्वीकार की जा रही है साथ ही अन्य संकुल के कर्मचारी एवं शिक्षा विभाग से पेंशनर व्यक्तियो से मंदिर निर्माण सामग्री का दान स्वीकार किया जाएगा।शिक्षा विभाग से बाहर के व्यक्तियों से किसी भी प्रकार का कोई दान स्वीकार नहीं किया जाएगा।जो अपने आप मे एक सराहनीय और अनुठी पहल है।

कन्याओं से कराया भूमि पूजन :-

माता सरस्वती के मंदिर निर्माण की आधार शिला रखने के लिए विद्यालय परिसर में 9 नन्ही कन्याओं के हाथों से पं. श्यामदत्त व्यास के हाथो विधि विधान से पूजा अर्चना कर नींव का शुभ मुहूर्त किया गया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य रविंद्रसिंह राय,शिक्षकगण गोपाल कृष्ण छिपा, राजेंद्र व्यास, बालकृष्ण सोलंकी, सेवानिवृत्त प्राचार्य केसरीमल टेलर, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक जमनालाल मूंदड़ा, संगीता सोनी, बृजमोहन पाराशर, मंगल खटोड़, श्रीमति सुमन प्रजापत, शिवप्रसाद आचार्य, सत्यनारायण सोलंकी, बंशीलाल सोनी, रामेश्वरलाल धाकड़, जगदीशचंद्र रेगर, मनोहरसिंह चुण्डावत, अनिल टेलर, मोहनलाल वर्मा, घनश्याम राठौर, अभिषेक विजयवर्गीय, प्रकाश सोलंकी, गोपालदास वैष्णव, विक्रम कुँवर शक्तावत, कृष्णचंद्र कारपेंटर, रिंकू करवड़िया, घीसालाल सौलंकी,भरत भाटी, इम्दादूर्रहमान खान, अरुणा बिजुड़ा, योगेश शर्मा, अर्जुन राठौर, जयमालासिंह मकवाना, उमेश राठौर, सुभाष शर्मा, चंद्रशेखर सारस्वत, रीटा जोशी, रतनलाल प्रजापत सहित बडी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओ सहित बालिकाएं मौजूद रहे।

Related Post