Latest News

भ्रामक मेडिकल रिपोर्ट के कारण परेशान हुआ पत्रकार साथी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब ने कलेक्टर और आई एम ए प्रेसिडेंट से मिलकर सख्त कार्रवाई की मांग की

Neemuch Headlines February 17, 2021, 9:58 pm Technology

जिला कलेक्टर ने देवधर डायग्नोस्टिक को नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब देने का दिया आदेश, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव ने कहां की रिपोर्ट विशेषज्ञ डॉक्टरों से जांच करवाई जाएगी, त्रुटि होने पर डॉ देवधर के खिलाफ आईएमए कार्यवाही करेगा । प्रख्यात न्यूज़ चैनल के जिला संवाददाता पत्रकार रुपेश शक्तावत व उनका परिवार को भ्रामक एम आर आई रिपोर्ट के कारण परेशान होना पड़ा । पत्रकार साथी के सहयोग के उद्देश्य से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब संरक्षक हरीश अहीर, अध्यक्ष संजय यादव, सचिव अविनाश जाजपुरा, मीडिया प्रभारी अफजल कुरेशी व विशिष्ट सदस्यगण राकेश मालवीय, गोपाल मेहरा, जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर अशोक जैन व सेक्रेटरी डॉक्टर मनीष चमडिया से मिले व देवधर डायग्नोस्टिक सेंटर प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की ।

दरअसल जनवरी माह में रूपेश शक्‍तावत की पत्‍नी गीताजंलि शक्तावत अचानक बीमार हो गई थी। वह चलने-फिरने में असहज महसूस कर रही थी। इसके बाद रूपेश शक्‍तावत अपनी पत्‍नी को लेकर डॉ. एनके गोयल के पास पहुंचे। डॉ. गोयल ने परामर्श के बाद शक्‍तावत को एम आर आई करवाने की सलाह दी। शक्‍तावत 30 जनवरी को अपनी पत्‍नी को लेकर शहर के देवधर डायग्‍नोस्टिक सेंटर गए, वहां उनकी पत्‍नी की एमआरआई हुई। एक दिन बाद उन्‍हें एमआरआई की रिपोर्ट प्राप्‍त हुई। रिपोर्ट में सब कुछ सामान्‍य बताया गया। शक्‍तावत रिपोर्ट लेकर डॉ. गोयल के पास पहुंचे व रिपोर्ट दिखाई। डॉ. ने रिपोर्ट के अनुसार सामान्‍य कमजोरी बताकर उपचार के लिए कुछ दवाईयां दी। इसके बाद 31 जनवरी 2021 रात्रि में अचानक शक्‍तावत की पत्‍नी गम्भीर बीमार हो गई। श्री शक्तावत पत्‍नी को लेकर तुरंत उदयपुर के गीतांजलि अस्‍पताल पहुंचे। वहां के डॉक्‍टरों ने फिर से एमआरआई करवाने को कहा।

01 फरवरी 2021 को उदयपुर गिताजंलि अस्‍पताल में पुन: एमआरआई करवाई गई। एमआरआई रिपोर्ट में रूपेश शक्‍तावत की पत्‍नी गीतांजलि शक्तावत के सर के दाहिने हिस्से में खून के थक्‍के जमे होना बताया। साथ ही डॉक्‍टरों ने यह भी बताया यदि देरी हो जाती तो पैरालिसिस का खतरा हो सकता था । नीमच में की गई रिपोर्ट को भी उदयपुर के डॉक्‍टरों ने सही नहीं माना। मामले में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब मेंबर से मुलाकात के बाद जिला कलेक्टर ने देवधर डायग्नोस्टिक को नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब देने का दिया आदेश वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव ने कहां की रिपोर्ट विशेषज्ञ डॉक्टरों से जांच करवाई जाएगी, त्रुटि होने पर डॉ देवधर के खिलाफ आईएमए कार्यवाही करेगा ।

Related Post