Latest News

मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल द्वारा आज आयोजित कैंप में पहुंचे पूर्व पार्षद पोरवाल, इंदिरा नगर वासियों ने दिया सहयोग

Neemuch Headlines February 17, 2021, 5:06 pm Technology

नीमच। मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल उपायुक्त के निर्देश पर संपदा अधिकारी के मार्गदर्शन में रिपुदमन सिंह द्वारा आज इंदिरा नगर मागलीक भवन परिसर में इंदिरा नगर की जन समस्याओं को लेकर एक कैंप आयोजित किया गया। जिसमें सहायक हरिश डागी ने पूरा कामकाज देखा ा इस दौरान पूर्व पार्षद मुकेश पोरवाल शिविर में पहुंचे एवं जनता की जन समस्याओं से उपस्थित सहायक अधिकारी हरीश डांगी को अवगत कराए। विगत दिनों पूर्व पार्षद महेश पाटीदार एवं इंदिरा नगर वासियों द्वारा उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन दिया गया था जैसी संदर्भ में उज्जैन उपायुक्त द्वारा उक्त कैंप आयोजित करने के निर्देश जारी किए एवं जितने भी प्रकरण है पेंडिंग है उनको लेकर उज्जैन तलब किया विक्रय विलेख के आधार पर नामांतरण हो एवं लीज नवीनीकरण की सूचना प्रत्येक परिवार को हो ऐसे कई प्रकरण लगभग आज शिविर में 25 से 30 पकड़ प्राप्त हुए हैं साथी पूर्व पार्षद मुकेश पोरवाल ने उपायुक्त को पत्र लिखकर बुधवार गुरुवार को दो दिवसीय आयोजित करने का अनुरोध किया है ताकि संपूर्ण इंदिरा नगर वासियों को इसका लाभ मिल सके

वर्तमान में अधिकांश परिवारों को जानकारी नहीं होने की वजह से आज नहीं पहुंच पाए हैं टेंट लगाकर माइक घुमाकर ग्रह नंबर मंडल करें ताकि आम जनता को लाभ मिल सके। वर्तमान में मध्यप्रदेश शासन द्वारा दाडिक ब्याज में 50 से 75% छूट प्रदान की जा रही है जिसका भी लाभ जनता को समय पर नहीं मिल पा रहा है जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च तय की गई श्री पोरवाल ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर अधिकारी तैनात किया जावे जो की फोटो सत्यापन एवं रजिस्ट्री के विक्रय विलेख के काम स्थानीय स्तर पर ही संपन्न हो हर छोटे काम के लिए मंदसौर जाना पड़ता है वहां पर भी अधिकारी समय पर उपलब्ध नहीं रहते हैं जिससे जनता को दर-दर की ठोकरें खाना पड़ रही है पोरवाल ने क्षेत्रीय विधायक से अनुरोध किया कि नीमच में स्थाई रूप से अधिकारी की नियुक्ति कराई जाए जिससे जनता को लाभ मिले लगभग इंदिरा नगर में लोग निवास करते हैं जिनकी समस्याओं से छुटकारा दिलाया जाए।

Related Post