Latest News

राम राज्यभिषेक के साथ ही नलखेड़ा में 14 दिवसीय रामलीला का हुआ समापन

मंगल गोस्वामी February 16, 2021, 7:06 pm Technology

मनासा। गांव नलखेड़ा में 21 वर्षों बाद दोबारा प़ारंभ हुई रामलीला में प्रतिदिन गांव के श्रीशिव शक्ति रामलीला मंडल के सदस्यों ने रामायण के विभिन्न प्रसंगों का रामलीला के मंच से सजीव चरित्र चित्रण किया। जिसमें करीब 14 दिनों से सभी सदस्यों ने मिलकर एक से बढ़कर एक प्रसंगों को जनता के सामने प्रस्तुत किया। 21 वर्षों बाद दोबारा प्रारंभ हुई है रामलीला को देखने गांव नलखेड़ा सहित आसपास के गांवों एवं शहरों से बड़ी संख्या में प्रतिदिन जनता उपस्थित रही। वही रामलीला के अंतिम दिन भगवान राम शुभम शर्मा एवं माता सीता भरत कनेरिया का राज्यभिषेक अतिथि आशीष सारडा ने किया। साथ ही अन्य राजकुमारों भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न सभी का राज्याभिषेक हुआ। रामलीला के अंतिम दिन मंडल के सदस्यों एवं कविगणों के सम्मान के दोरान सभी भावुक हो गए। इस दौरान अतिथि मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष आशीष सारडा ने कहा कि आज के समय में रामलीलाए समाप्त हो रही। हम टीवी पर रामलीलाए देखते हे लेकिन इस तरह मंच के माध्यम से रामलीलाएं देखना बढ़ा ही आनंदित करता हैं। सभी नवयुवकों ने रामलीला का आयोजन कर आने वाली पीढ़ी को भारतीय संस्कृति की ओर मोड़ा हैं।

Related Post