Latest News

रतनगढ़ की आदिवासी बस्ती गुंजालिया में कैबिनेट मंत्री सकलेचा का हुआ स्वागत

निर्मल मूंदड़ा February 16, 2021, 8:36 am Technology

सप्तमी उद्यापन एवं पंच कुंडीय महायज्ञ में हुए सम्मिलित

रतनगढ़। जावद क्षेत्र के विधायक और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा रतनगढ़ नगर परिषद के वार्ड क्रं.15 गुंजालिया की आदिवासी बस्ती झुपडिया में पांच दिवसीय भगवान श्री देवनारायण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं पंच कुंडीय महायज्ञ में सम्मिलित हुए जिसमे आदिवासी परिवार के 17 जोडे महायज्ञ में बैठे हैं।इस अवसर पर श्री सकलेचा ने आयोजन कर्ताओं को बधाई देते हुए भगवान श्री देवनारायण के मंदिर के सामने चबूतरा निर्माण हेतु ₹1लाख की राशि स्वीकृत करते हुए आयोजन समिति को भी ₹10 हजार की राशि अलग से स्वीकृत की।इस अवसर पर उपस्थित वनवासी बंधुओं को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सकलेचा ने सीएमओ शर्मा को निर्देशित किया कि शासन की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रधानमंत्री आवास, लाडली लक्ष्मी, जनधन, वृद्धावस्था पेंशन योजनाओं का लाभ इन सबको मिले एसा प्रयास करे। ग्रामीणों की मांग पर लगभग 1 करोड की लागत की कांटिया बालाजी, गुंजालिया पहुंच मार्ग की पुलिया के स्टीमेट बनाने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया जिससे पहुंच मार्ग की पुलिया का निर्माण कार्य किया जा सके।इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदडा ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि वार्ड क्रं.15 गुंजालिया की यह आदिवासी बस्ती है जहां पर 30 आदिवासी परिवार निवास करते हैं एवं सभी को पीएम आवास दिए जा चुके हैं,साथ ही शासन की सभी योजनाओं का प्राथमिकता से इनको लाभ दिया जाता है आज पहली बार मध्यप्रदेश शासन का कोई मंत्री इन वनवासी बंधुओं के बीच पहुंचा है जो बड़े हर्ष की बात है इस अवसर पर सभा को भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा,आयोजन समिति के सदस्य नंदलाल भील ने भी संबोधित किया।

यह भी थे मंचासीन :-

कैबिनेट मंत्री सकलेचा सहित किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष देवीलाल धाकड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोवरा, जगदीश चंद्र मूंदड़ा स्वदेशी, मंडल उपाध्यक्ष कंवरलाल रावत, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जोगेंद्र चारण, उगमसिंह राजपूत, कचरूमल गुर्जर, तेजपाल मीणा आदि मंचासीन अतिथियों का स्वागत नंदलाल भील, रामलाल भील, बगदीराम भील, देवीलाल भील, धन्ना भील, रतनलाल भील, भग्गा भील, गोपाल भील, फोरुलाल भील आदि समिति के सदस्यों के द्वारा कुमकुम तिलक एवं पुष्प माला पहनाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन बालचंद पाटीदार ने किया।

Related Post