Latest News

रिंकू शर्मा हत्याकांड पर विहिप, बजरंग दल ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

विकास सुथार February 15, 2021, 9:36 pm Technology

जीरन। आक्रोशित विश्व हिदू परिषद एवं बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बजरंगदल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या के विरोध में आज जीरन मैं विश्व हिंदू परिषद जिला समरसता प्रमुख सत्यनारायण जी पाटीदार की उपस्थिति में अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की गई है।साथ ही रिंकू के परिवार को आर्थिक सहायता और छोटे भाई मनु शर्मा को नौकरी देने की मांग की।

विहिप नेताओं ने कहा कि रिंकू शर्मा बजरंग दल का कार्यकर्ता था। अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए वह चंदा इकट्‌ठा कर रहा था। इसके लिए उसने कई रैलियां भी निकाली थीं। इसी से उसके मोहल्ले के समुदाय विशेष के कुछ लोग उससे नाराज थे। उसे जान से मार डालने की धमकी भी दे रहे थे। दिल्ली सरकार ने अगर समय रहते इस ओर ध्यान दिया होता तो रिंकू की हत्या नहीं होती।

विहिप नेताओं ने कहा कि रिंकू की हत्या में इस्लाम नाम का वह शख्स भी शामिल था जिसकी पत्नी के इलाज के लिए उसने अपना खून तक दिया था। इतना ही नहीं रिंकू ने इस्लाम के भाई की कोरोना से पीड़ित होने पर भी मदद की थी।

विहिप नेताओं का कहना है कि रिंकू शर्मा मंगोलपुरी इलाके में धार्मिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता था इसलिए वह इलाके के समुदाय विशेष के लोगों को खटकने लगा था। आए दिन उसे जान से मारने की धमकियां भी मिलती थीं। ज्ञापन का वाचन विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री अनिल सिंह सिसोदिया ने किया इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड कारवां विपिन जी पुरोहित विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष भरत जी प्रजापत बजरंग दल प्रखंड संयोजक दीपक पाटीदार विश्व हिंदू परिषद नगर मंत्री भुपेंद्र पाटीदार दक्षिण मंडल अध्यक्ष मधुसूदन जी राजोरा पूनम जी राजोरा मंगल जी भगतसिंह जी पवन जी गुणवंत जी विजय जी अंकित जी प्रभु लाल जी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षैत्र निधि संग्रह महाअभियान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे|

Related Post