Latest News

सैनिक पाठशाला जीरन द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

विकास सुथार February 14, 2021, 11:47 am Technology

जीरन। सैनिक पाठशाला जीरन में संचालित हो रही है जिसमें युवा युवतियों को सेना और पुलिस भर्ती के लिए निशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है। आज आर्मी भर्ती वह पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं लड़के तथा लड़कियों का प्री टेस्ट लिया गया तथा इस माह में सेवानिवृत्त मदनलाल अहिरवार, विजय बहादुर सिंह, गणेश राजोरा का सम्मान समारोह किया गया इस संस्था में निशुल्क अपनी सेवा प्रदान करने वाले सुलेद्र पाटीदार प्रकाश चंद राठौर, विकास पाटीदार, लोकेश पाटोदी का भी संस्था द्वारा सम्मान किया गया और इस अवसर पर पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिक के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। तत्पश्चात उपवास रखा गया। आज सैनिक शाला में पुलवामा में शहीद हुए देश के वीर सेनिको को याद कर श्रद्धांजलि दी गयी।

Related Post