नीमच। कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा के निर्देशन पर जिला आबकारी अधिकारी अनिल सचान के मार्गदर्शन पर आबकारी स्टाफ द्वारा दौरान गस्त के अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली इस दौरान गोमाबाई हॉस्पिटल रोड पर अमित पिता मोहन सिंह चौहान एवं गौरव पिता जगदीश शाक्यवार को रोक कर तलाशी लेने पर उनके पास राजस्थान की इंपिरियल ब्लू व्हिस्की की 301 नग पाव कुल 54.18बल्क लीटर पाई गई
इसी कार्यवाही के दौरान दो अन्य लोगो को जावद फंटे पर रोक कर तलाशी लेने पर होंडा शाइन पर जरी केन में 10 लीटर मानव अनुपयोगी शराब जप्त कर उपरोक्त आरोपियों को आबकारी एक्ट की धारा 34 (2)एवं 49 की गिरफ्तारीकार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। इस कार्य में आबकारी उपनिरीक राजेंद्र गरेवाल, उपनिरीक्षक कमलेश सोलंकी मुख्य आरक्षक जीएस राठौर आरक्षक उमेश कल्याणी, गोपाल शर्मा ,विष्णु सिंह यादव , चेतन राठौड़ , शासकीय वाहन चालक अशोक कौशल नगर सैनिक एवं अनुबंधित वाहन चालक घनश्याम लोहार सोनू चंद्रावत की भूमिका सराहनीय रही