जमीन विवाद में पेशी पर गए युवक की 2 दिन बाद पेड़ से लटकी हुई मिली लाश, मामला हत्या या आत्महत्या का पुलिस जांच में जुटी

एम.डी. मंसूरी February 13, 2021, 8:02 pm Technology

झांतला। जमीन विवाद में पेशी पर जावद गए युवक के लापता होने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी सिंगोली थाने में दर्ज करवाई थी। आज लगभग शाम 4:00 बजे जंगल में युवक की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगोली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पांडीकुड़ी में एक युवक 11 फरवरी से लापता था, युवक जमीन विवाद के किसी मामले को लेकर जावद पेशी पर आया था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा अगले दिन परिजनों ने थाने में युवक भवानी शंकर पिता डालूराम धाकड़ उम्र 26 वर्ष की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। आज दिनांक 13 फरवरी को शाम लगभग 4:00 बजे बकरी चराने वाले कुछ युवकों ने जंगल में पेड़ पर लटकी हुई है लाश को देखा तो तुरंत पुलिस थाने पर सूचना दी।

मौके पर सिंगोली पुलिस टीम ने पहुंचकर युवक का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भेजा। वहीं थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Related Post