Latest News

ग्राम पंचायत धामनिया के मुक्तिधाम का बदला स्वरूप, पंचायत परिसर में भी आई हरियाली पढ़े ख़ास खबर

रामेश्वर नागदा February 13, 2021, 7:44 pm Technology

नीमच! शनिवार ग्राम पंचायत धामनिया जनपद पंचायत जावद के ग्राम के मुक्तिधाम परिसर एवं पंचायत परिसर के चारों और हरियाली फैलाने का जज्बा मन में लगाए पंचायत के सचिव रोडीलाल की लगन से दोनों परिसर शासन की मनरेगा योजना के साथ-साथ ग्राम वासियों के जन सहयोग से स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जन जागृति अभियान फैलाने का संदेश आमजन को दे रहा है ।

उक्त संबंध में पर्यावरण मित्र संस्था के जगदीश शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि शासन की योजनाओं के अंतर्गत चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं को धरातल पर लाने हेतु यदि ग्राम पंचायत के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ ग्रामीण विकास से जुड़े अधिकारी कर्मचारी ग्राम का विकास के लिए दृढ़ संकल्प करें तो वह दिन दूर नहीं जब गांव गांव में विकास की योजनाएं मूर्त रूप दिखती हुई प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत मिशन योजना के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन को प्रेरणा देने हेतु मुक्तिधाम परिसर सहित ग्राम पंचायत के कई स्थानों सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण कर हरियाली फैलाकर ग्राम वासियों को शुद्ध पर्यावरण का लाभ दिलाने मैं सफल हो सकेगी । पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के सुखद प्रयास हेतु ग्राम पंचायत के सचिव रोड़ी लाल राठौर की सेवाएं निसंदेह अनुकरणीय है ।

Related Post