Latest News

लक्ष्मणजी को लगा शक्ति बाण, हनुमान जी संजीवनी बूटी के रूप में पुरा पहाड उठाकर ले आए, रामलीला के मंच से कलाकारों ने किया मंचन, मन्त्र मुग्ध हुए श्रोता

मंगल गोस्वामी February 13, 2021, 7:43 pm Technology

मनासा! गांव नलखेड़ा में चल रही है रामलील में शुक्रवार बीती रात मंडल के सदस्यों द्वारा लक्ष्मण को शक्ति बाण लगना,, भगवान राम का लक्ष्मण के मूर्छित होने पर विलाप करना, हनुमानजी का पर्वत उठाकर लाना एवं मेघनाथ लक्ष्मण के बीच घोर युद्ध होने का चरित्र चित्रण किया गया। जब मेघनाथ कैलाश राठौर एवं लक्ष्मण संदीप पाटीदार के बीच में भयंकर युध्द चल रहा था, तब मेघनाथ ने अपनी मायावी शक्ति का प्रयोग करते हुए बादलों की आड में छुप लक्ष्मण को शक्तिबाण मारा। शक्तिबाण के लगते ही लक्ष्मण मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़े। लक्ष्मण के मूर्छित होने पर भगवान श्री राम उनके वियोग में विलाप करते। वही हनुमानजी प्रभु श्री राम की आज्ञा पाकर संजीवनी बूटी लाने जाते हैं इस बीच हनुमान द्वारा कालनेमि का वध कर अयोध्या के राजा भरत से मिलन कर संजीवनी बूटी लेकर भगवान श्रीराम के पास पहुचने हैं। जिसे पीकर लक्ष्मण दोबारा खड़े हो मेघनाथ को युद्ध के लिए ललकारने का मंडल के कलाकारों ने सजीव चित्रण किया। लगातार हो रहे आयोजन से ग्रामीण बड़े आनंदित हैं। वही 15 फरवरी को रामराज्य अभिषेक के साथ ही रामलीला का समापन होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेश कमेटी सचिव उमराव सिंह गुर्जर ने कहा कि रामलीलाओं के आयोजन से हनुमानजी प़संन्न होते है ओर उनके प़संन्न होने से आपके सारे बिगडे काम दूर हो जाते हैं। बहुत से नेता चुनावी दोर में आते है लेकिन चुनाव जितने के बाद फिर वओ अपना मुंह नहीं दिखाते, रामलीला के आयोजन होना चाहिए जिससे लोगों में धर्म के प़ति आस्था बनी रहे। इस दोरान कांग्रेस जिला महामंत्री गोपाल मुंदडा, दीपक गहलोत, किसान कांग़ेस जिला अध्यक्ष सुरेश धनगर, ग्राम पंचायत नलखेड़ा सचिव शंकर लाल रावत ने भी उपस्थित जनता को संबोधित किया!

Related Post