नीमच! रतनगढ़ रेंज की बीट आम्बा के वन कक्ष क्र. 224 में रोपण क्षेत्र में आग लग गई। वन क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिलने पर फारेस्ट सबरेंज ताल और सिंगोली के वनकर्मी मौके पर पहुंचे। वनकर्मियों ने स्थानीय वन समिति सदस्यों की सहायता से आग पर काबू पाया, जिसमे सिंगोली क्षेत्र की फायर ब्रिगेड का भी सहयोग लिया गया। यह आग वन क्षेत्र से निकलने वाली 11 के.व्ही. विद्युत लाईन में शार्ट सर्किट होने से लगी थी। रेंज अधिकारी रतनगढ पी.एल. गेहलोत ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि, आग से जंगली पेड-पौधों को कोई नुकसान नहीं हुआ है केवल सतही घास एवं गिरे हुए पत्ते जले है।
आग बुझाने में डिप्टी रेंजर ताल बापूलाल दायणा, वनरक्षक अजय तोमर, राजु कबाडिया, नयन मालवीय, भूपेन्द्र बैरागी, सदाशिव धाकड, स्थानीय ग्राम वन समिति माताखेड़ा व मनोहरपुरा के सदस्यों सिंगोली क्षेत्र के फायर ब्रिगेड कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।