19 किलो 710 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा सहीत पंजाब व राजस्थान राज्य के 2 तस्कर गिरफ्तार

Neemuch Headlines February 13, 2021, 6:01 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस एस कनेश व एसडीओपी मनासा संजीव मुले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक केएल दांगी एवं उनकी टीम ने अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी करते 2 आरोपी को किया गिरफ्तार। थाना मनासा पर पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक प्रहलाद पंवार ने मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए गणेश मंदीर के सामने आमरोड भाटखेडी पर कार्यवाही करते दो आरोपी कुलजीतसिंह पिता दिवानसिह रायसीख उम्र 24 साल नि० सुरेवाला थाना तिब्बी जिला हनुमानगढ राजस्थान व रींकुसिंह पिता हरवंश सिंह रायसीख उम्र 26 साल नि0 न्यु सलेमशाह थाना व जिला फाजिल्का पंजाब के कब्जे से दो बेगो में भरा 19 किलो 710 ग्राम डोडाचुरा किमती 39400 का जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया उक्त डोडाचुरा के संबंध में गिरफ्तार आरोपीयो से पुछताछ जारी है। आरोपीयों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जो आरोपीयों का दिनांक 15.02.2021 तक जेआर स्वीकृत किया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा केएल दांगी एवं उनकी टीम सउनि. प्रहलाद पंवार, आर. देवेन्द्र सिंह, वरिष्ट आर. विजय गुनेरा, आर. प्रदिप तिवारी, आर. श्यामसिंह, आर. धर्मेन्द्र सिंह सोनगरा व सेनिक घनश्याम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post