Latest News

सत्तू घोटाले में मनासा परियोजना अधिकारी जोसेफ निलंबित

Neemuch Headlines February 12, 2021, 10:10 pm Technology

विधायक मारू ने कलेक्टर सहित विभागीय अधिकारियों को दिए थे जांच के निर्देश

मनासा। सत्तू वितरण घोटाले मामले में महिला एवं बाल विकास परियोजना मनासा के अधिकारी जयदेव जोसेफ को निलंबित कर दिया गया हैं। शुक्रवार देर शाम भोपाल विभागीय संचालनालय संचालक ने इस संबंध में आदेश जारी किए। मामले में मनासा विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने कलेक्टर सहित विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर जांच के आदेष दिए थे। जांच में परियोजना अधिकारी जोसेफ दोषी पाए गए और उन्हें निलंबित किया गया।

मार्च 2020 में काविड 19 महामारी होने के कारण आंगनवाड़ी केंद्रोे का संचालन दिनांक 23/03/2020 से बंद कर दिया गया था। इस अवधी में सत्तू कहीं भी वितरित नहीं किया गया लेकिन मनासा परियोजना अधिकारी जयदेव जोसेफ ने कागजों में सत्तू वितरीत कर दिया इतना ही नहीं उनके फर्जी बिल लगाकर राशि भी निकाल ली। मामले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने विधायक मारू को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की गई थी। इस पर विधायक मारू ने कलेक्टर सहित विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर जांच के आदेश दिए थे। जांच में परियोजना अधिकारी द्वारा फर्जी बिल लगाकर राशि आहरित करना पाया गया। इस पर भोपाल महिला एवं बाल विकास परियोजना संचालक स्वाति मीणा ने मनासा परियोजना अधिकारी जोसेफ को पद से निलंबित कर दिया है संचालनालय अनुसार परियोजना अधिकारी जोसेफ ने शासकीय नियमो की प्रक्रिया का पालन नहीं करते हुए वित्तीय अनियमिता की। जो मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 1,2 व 3 का उल्लघंन है। इसे ध्यान में रखते हुए उन्हे मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। मामले में विधायक मारू ने बताया सत्तु घोटाले कलेक्टर व विभागीय अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए थे। इस पर परियोजना अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

Related Post