Latest News

नीमच की सडकों पर महंगाई व शहर में व्याप्त जनसमस्याओं के विरोध में और किसानों के समर्थन में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शनं

Neemuch Headlines February 12, 2021, 10:04 pm Technology

नीमच। नीमच की सडकों पर आज कांग्रेस जंगी प्रदर्शन कर केंद्र की सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध हल्ला बोलेगी और प्रदर्शन करेगी। निरंतर बढ़ रही महंगाई के साथ ही शहर में व्याप्त जनसमस्याओं के विरोध में व किसान आंदोलन के समर्थन सहित आमजन व किसानों के हित में विभिन्न समस्याओं के विरोध में कांग्रेस जंगी प्रदर्शन करेगी। जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेश मित्तल, ब्लाक अध्यक्ष बृजेश सक्सेना ने संयुक्त रूप से बताया कि देश में महंगाई निरंतर बढ़ती जा रही है आमजन का जीना मुश्किल होता जा रहा है, वहीं नीमच में आमजन की सुविधाओं के जो बखान किये गये थे सुविधा देने के नाम पर जो लाखों रू के प्रोजेक्ट नीमच में आये थे वो निर्धारित समय निकलने के बाद अभी भी अधर में लटके हुए है, वहीं शहर में जनहित की कई ऐसी समस्याएं जिससे आमजन झूझता हुआ नजर आता है उन सभी बातो को लेकर एवं दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में कृषि के तीनो काले कानूनो को वापिस लेने की मांग करते हुए आज कांग्रेस जन नीमच के मुख्य मागो पर जंगी प्रदर्शन करेेंगे। इस प्रदर्शन को हल्ला बोल नाम दिया गया है। यह प्रदर्शन आज 13 फरवरी को कांग्रेस कार्यालय गांधीभवन से प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगा जिसमें महंगाई, सहित जनसमस्याओं की झांकिया रहेगी। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसजनों द्वारा मार्च निकाला जायेगा जो विभिन्न मार्गो से होता हुआ फोर जीरो चोराहा पहुंचेगा जहां भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी जावेगी। कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसजनों में उत्साह देखा जा रहा है। आज बडी संख्या में कांग्रेसजन इस प्रदर्शन में शामिल होंगे।

Related Post