Latest News

आम आदमी पार्टी की जनसंवाद यात्रा जारी, वार्ड 6 मैं गंदगी सफाई सड़क पानी बिजली की उभरी प्रमुख समस्या

Neemuch Headlines February 12, 2021, 10:02 pm Technology

नीमच। आम आदमी पार्टी की पदाधिकारियों द्वारा आगामी नगरपालिका परिषद् नीमच के चुनाव के सन्दर्भ में 10 फरवरी 20 21 से जन संवाद यात्रा कर प्रत्येक वार्ड में घर -घर ,द्वार -द्वार डोर टू डोर जाकर आम जन से उनके वार्ड की समस्याओ के बारे में जानकारी एकत्र की गई एवं उन्हें आगामी चुनावी घोषणा पत्र जिसे शपथ पत्र के रूप में तैयार किया जावेंगा उसमे समस्याओ को शामिल किया जाकर जनता को वचन पत्र (शपथ पत्र ) दिया जावेंगा ,ताकि जनता को यह अधिकार हो की वो हमारी परिषद् बनने पर हमारे द्वारा दिए गए शपथ पत्र में उल्लेखित घोषणाओं के पूर्ण न होने पर न्यायालय में आप पार्टी जनप्रतिनिधियों के खिलाफ वाद दायर कर सके।

कार्यालय प्रमुख लक्ष्मीनारायण तोतला ने जानकारी में बताया की 12 फरवरी को आप की जन संवाद यात्रा का शुभारम्भ वार्ड क्रमांक 6 इंदिरा नगर भगवानपुरा जमाई मोहल्ला नाथू खेड़ी स्कीम नंबर 10 यादव मंडी नीमच स्थित रहवासियों से क्षेत्रीय वार्ड क्रमांक 6 प्रभारी गुड्डी बाई यादव के नेतृत्व में अभाव अभियोग सुन कर सांयकाल 4 बजे किया गया,जिसमे सभी प्रमुख आप पदाधिकारी उपस्थित थे।

आप के जिलाध्यक्ष्य अशोक सागर ने बताया की जन संवाद यात्रा नाथू खेड़ी जमाई मोहल्ला स्कीम नंबर 10 यादव मंडी भगवानपुरा चौराहा इंदिरा नगर आदि क्षेत्र में पहुंची और लोगों से जन समस्याओं की जानकारी ली लोगों ने नाली एवं पुलिया निर्माण के अभाव में गंदगी हटाने सड़क पानी बिजली राशन कार्ड मतदाता सूची आदि की विभिन्न समस्याएं बताइ जिसे आप पदाधिकारियों ने नोट किया और संबंधित जिला प्रशासन एवं विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का संकल्प लिया ताकि शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण हो सके यात्रा के दौरान आम जन को एक निवेदन पत्र देकर नीमच शहर एवं उनके वार्ड की समस्याओ एवं सुझाव पर लिखित जानकारी एकत्र कर आने वाले नगरीय चुनाव के वचन पत्र (शपथ पत्र ) में शामिल किया जावेगा। यात्रा आम आदमी पार्टी के क्षेत्रीय संघठन सचिव नवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे उन्होंने आप साथियो को मार्गदर्शन प्रदान कर नीमच में आप की परिषद् बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर आप के सुरेश गुजरिया, अनिल पिपलादिया, दिनेश श्रीवास्तव, लक्ष्मीनारायण तोतला, विनोद कुमार जैन, अशोक सागर, विनोद पंवार, पुष्पेंद्र सिंह राठौर, राजेंद्र अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, दीपमाला राणा , राजिंदर कौर, गुड्डीबाई यादव, जगदीश शर्मा, सावन कुमार रवि थदानी एवं अन्य आप साथी उपस्थित थे।

Related Post