Latest News

सरस्वती शिशु मंदिर चडोल के छः दिवसीय खेल महोत्सव का समापन

दिलीप पाटीदार February 12, 2021, 6:16 pm Technology

चडोल! प्रथम सुख निरोगी काया। स्वस्थ व्यक्ति के मन मे स्वस्थ विचारों का वास होता है स्वस्थ विचारों से स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। खेलों से शरीर का सम्पूर्ण व्यायाम हो जाता है और शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। खेलों से संगठनात्मक भावनाओं का विकास होता है और एक दूसरे के प्रति अपनत्व का भावना जागृत होती है। सरस्वती शिशु मंदिर चडोल (हमारा घर हमारा विद्यालय पाठशाला) में भैया, बहिनों ने अपने मन के विचारों को चित्रकला और रांगोली के माध्यम से प्रदर्शित किया है यह सभी सराहना के काबिल है। इसी प्रकार के आयोजन प्रतिभाओं को निखारने का सतत माध्यम बनते है इसलिये कहा गया है कि ग्रामीण अंचलों में प्रतिभाओं का अंबार है। उक्त विचार विद्या भारती के निर्देशन में ग्राम भारती शिक्षा समिति मालवा द्वारा मार्गदर्शित नीमच जिला ग्राम विकास शिक्षण समिति द्वारा संचालित ज्ञान, चरित्र, संस्कार की त्रिवेणी सरस्वती शिशु मंदिर चडोल (हमारा घर हमारा विद्यालय पाठशाला) के अंतर्गत आयोजित छ: दिवसीय खेलों के महाकुंभ के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि, गंगापुत्र प्रदेश उपाध्यक्ष युवा समाजसेवी महेश वर्मा अठाना ने व्यक्त किए। वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय एक प्रशिक्षण केंद्र होता है जैसी जिसकी प्रतिभा वैसा उसके निखारने का प्रयास इसी समय किया जाता है। शिशु मंदिर के आचार्य परिवार बहुत सराहनीय कार्य कर रहे है इनकी जितनी प्रशंसा की जाएं कम है।

खेलों के महाकुंभ के समापन कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य गजेन्द्रसिंह राणावत अठाना, युवा समाजसेवी दीपक दमामी, संयोजक मंडल समिति सदस्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी नगजीराम लोहार, प्रभारी प्रधानाचार्य दिलीप पाटीदार जावी मंचासीन थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री वर्मा के द्वारा विजेता भैया, बहिनों को चित्रकला सम्बंधित सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की गई। कार्यक्रम में भैया, बहिनों द्वारा आकर्षक रंगोली व चित्रकला में प्रदर्शन किया। खेलों के महाकुंभ में विद्यालयीन भैया, बहिनों के अतिरिक्त पूर्व छात्रों ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम का सामुहिक प्रभावी संचालन विद्यालय दीदी सुश्री राधा धाकड़ व सुश्री अन्नू धाकड़ ने किया और आभार आचार्य कमलेश धाकड़ ने माना। कार्यक्रम का समापन भैया,बहिनों के सहभोज के बाद हुआ।

Related Post