Latest News

भोले भाले एवं मेहनत मजदूरी करने वाले गाड़िया लोहार परिवार से पावती (खसरा नकल) एंव जमीन दिखाकर पैसे ठग लिए, पैसे एवं जमीन की बात की तो तुम्हारे नाम पर आत्महत्या कर लेंगे हम

रमेशचंद्र राठौर February 12, 2021, 6:14 pm Technology

नीमच। इन दो लोगों चिरंजीलाल गायर, एवं नेपाल सिंह राजपूत चैनपुरा ग्राम पंचायत बामन बरड़ी तहसील एवं जिला नीमच क विरुध्द एसपी एवं कलेक्टर कार्यालय पर आवेदन एवं शिकायत दी है यह यह घटना 2018 की है । नयागांव जावद तहसील जिला नीमच निवासी गाडोलिया लोहार मांगीलाल एवं उनकी पत्नी पत्नि प्रेम बाई निवासी ,कबीर कॉलोनी नयागांव जावद तहसील इनको खसरा नंबर (जमीन पावती) बता कर जमीन का सौदा कर लिया एवं रु 410000 ले लिए एवज में खसरा नंबर की नकल एवं लिखा पढ़ी के नाम पर स्टांप के ऊपर नोटरी करवा कर रु 200000 जो इन्होंने मजदूरी कर एवं रु 200000 रिश्तेदारों से उधार लिए एवं कुछ रुपए ससुराल पक्ष से लिए रु 410,000 इकट्ठा कर चिरंजी लाल पिता मोहन लाल गायरी को रु 210.000 जमीन के और रु 40.000 जमीन नाम पर करवाने के देने की बात हुई और चिरंजीलाल ने ही नेपाल सिंह राजपूत चैनपुरा गांव निवासी को लाकर जमीन दिखाई और नोटरी करवाकर रु 200.000 ले लिए रु.100.000 जमीन नाम पर करवा कर ले लूंगा ऐसा तय हुआ ,दोनों जगहों का सौदा रूपये 5.50.000 में तय हुआ था जिसमें से रु.4.10.000 साईह पेटे ले लिए दोनों जगह चिरंजी लाल गायरी की जमीन डेढ़ बीघा और नेपाल सिंह राजपूत की जमीन डेढ़ बीघा जमीन पास-पास में बता कर सारे रुपए मुझसे ले लिए यह कहना है मांगीलाल गाड़िया लोहार का और उनकी पत्नी का । इन्होने बताया कि ना तो जमीन का कब्जा दे रहे हैं और ना ही मेरे पैसे लौटा रहे हैं इसकी शिकायत मैंने कलेक्टर कार्यालय को एवं एसपी साहब को भी की है। 2 वर्ष होने को आए पर हमारी सुनवाई नहीं हो पाई अभी तक इन लोगों ने और भी कई भोले भाले लोगों को जमीन के नाम पर कागज पावती दिखाकर जमीन का सौदा नया गांव निवासी एक मुसलमान परिवार को भी किया, और भी कई लोगों को इन्होंने जमीन बेच कर धोखाधड़ी कर इन्होंने ठग लिया है, पैसे वापस मांगने जाते हैं तो यह कहते हैं तुम्हारे नाम से जहर खा लुंगा! मरने की धमकी देते हैं ! एवं मरने का आरोप ,हम खरीदारों पर लगाने की धमकी देकर इन लोगों को डरा देते हैं फरियादी प्रेमबाई गाडोलिया का कहना है कि ना तो यह जमीन का कब्जा दे रहा है नहीं पैसे वापस दे रहे है ऐसे में हम क्या करे?

Related Post