Latest News

रतनगढ में 14 फरवरी को पत्रकारों का सम्मेलन, केबिनेट मन्त्री सखलेचा सहित कांग्रेस नेता रहेंगे उपस्थित

Neemuch Headlines February 12, 2021, 7:27 am Technology

सिंगोली। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला नीमच की तहसील इकाई एवं नगर प्रेस क्लब सिंगोली के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 14 फरवरी 2021 रविवार को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रतनगढ़ सामुदायिक भवन में किया जा रहा है।

पत्रकार संगठन द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का मुख्य विषय "पानी, पर्यावरण और पत्रकारिता" है।

उपरोक्त विषय पर जिले के वरिष्ठ पत्रकारों, लेखकों एवं साहित्यकारों द्वारा विचारों का आदान प्रदान कर "पानी, पर्यावरण और पत्रकारिता" के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा।

एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में श्री ओमप्रकाश सकलेचा एम एस एम ई मंत्री मध्यप्रदेश शासन, श्री पवन पाटीदार भाजपा जिला अध्यक्ष नीमच, श्री अशोक अरोरा (गंगानगर) समाजसेवी नीमच, श्री राजकुमार अहीर कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष नीमच, श्री सत्यनारायण पाटीदार पूर्व जनपद अध्यक्ष जावद, श्री सुनील शर्मा वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक नीमच, श्री जमनेश कुमार नागोरी कवि, लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार सिंगोली, श्री विष्णु सिंह परिहार अध्यक्ष जिला प्रेस क्लब नीमच, श्री प्रमोद रामावत वरिष्ठ साहित्यकार नीमच, श्री कपिल सिंह चौहान संभागीय उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ, श्री प्रदीप कुमार जैन जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ नीमच, श्री राकेश सोन जिला महासचिव मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ नीमच, श्री प्रहलाद भट्ट वरिष्ठ पत्रकार जिला प्रेस क्लब नीमच सहित सिंगोली तहसील क्षेत्र के पत्रकार गण एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रहेगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील अध्यक्ष राजेश कोठारी एवं सिंगोली प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील नागौरी ने बताया कि 14 फरवरी को आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला मैं तहसील सिंगोली के सभी पत्रकार साथी उपस्थित होकर वरिष्ठ पत्रकारों का मार्गदर्शन प्राप्त करें।

Related Post