Latest News

क्राउन सिटी नकबजनी मामलें में नीमच सिटी पुलिस को मिली सफलता, 04 लाख का मश्रुका जप्त, 03 आरोपी गिरफ्तार

Neemuch Headlines February 11, 2021, 10:41 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा काउन सिटी इंदानगर नीमच सिटी नकबजनी मामलें का पर्दाफाश कर किमती दस्तावेंजो सहित करीब 04 लाख रूपयें का मश्रुका जप्त कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। फरियादी आयुशी पंवार द्वारा दिनांक 01.11.2019 को अपने भाई नितिन को घर सुपुर्द कर घर की चाबी दी एवं मय परिवार अपने माँ व पिता के साथ भुज चली गई थी। दिनांक 04.02.2021 को वापस आने पर घर को संभालतें आलमारी एवं पलंग पेटी मे रखे जेवर, नगदी, दस्तावेज लेपटाप आदि नही मिलने पर फरियादी द्वारा थाना नीमच सिटी पर रिपोर्ट किये जाने पर थाना नीमच सिटी पर अपराध क्रमांक 68/21 धारा 380, 109 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी नरेन्द्र सिह ठाकुर द्वारा उक्त प्रकरण में पुलिस टीम को लगाया जाकर प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर चोरी गया मश्रुका जप्त करने संबंधी निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में संदेहियों से पुछताछ करते पाया गया कि मकान मालिक जिस पर भरोसा कर मकान सुपुर्द किया गया था, उसी के द्वारा विश्वासघात कर चोरो को आश्रय देकर चोरी करवाई गई। आरोपी नितिन राजपुत द्वारा अपने साथी दोस्तों जितेन्द्र एंव शाहिद को मकान में रात में रुकवाया गया जिनके द्वारा दस्तावेज एफ.डी. 3 (15 लाख), मकान की रजिस्ट्री, लेपटाप, आयुशी के सम्पुर्ण आई.डी. एवं सर्टिफिकेट तथा ज्वैलरी चुराई गयी। प्रकरण में उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर चुराया गया मश्रुका लगभग 4 लाख रुपये का बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:-

01.नितिन पिता भंवर सिह राजपुत उम्र 35 साल निवासी खेडी मोहल्ला नीमच सिटी

02. जितेंद्र उर्फ जितु पिता शांतीलाल सुतार उम्र 26 साल निवासी रावणरुण्डी नीमच सिटी

03. शाहिद उर्फ शाहिल पिता फारुक मंसुरी उम्र 30 साल निवासी रावणरुण्डी नीमच सिटी उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेंद्र सिह ठाकुर, उनि. यशवंत राय सेन, प्रआर. रामबिलास, आर. दिलीप जाट, आर. श्याम माली की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post