Latest News

सर्विस डिलीवरी सिस्‍टम को बेहतर बनाने का प्रयास करेगें, बोले कलेक्टर अग्रवाल

Neemuch Headlines February 11, 2021, 4:57 pm Technology

नीमच में पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए कलेक्‍टर

नीमच। जिले के समग्र विकास, जनहितकारी योजनाओं का त्‍वरित क्रियान्‍वयन व समस्‍याओं का समाधान एवं सुशासन की दिशा में हरसम्‍भव प्रयास किया जाएगा। शासन के विभिन्‍न विभागों के माध्‍यम से आमजनों को त्‍वरित सेवाएं मिले। इसके लिए सर्विस डिलीवरी सिस्‍टम को ओर बेहतर करने का प्रयास किया जावेगा। यह बात कलेक्‍टर मंयक अग्रवाल ने गुरूवार को नीमच में पत्रकारगणों एवं मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कही। इस मौके पर एडीएम एस.आर.नायर एवं नीमच के पत्रकारगण एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कलेक्‍टर मंयक अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा,कि राजस्‍व एंव अन्‍य विभागों के कार्य व्‍यवस्‍थाओं में सुधार आमजनों की सेवाओं के प्रदाय में तत्‍परता पर विशेष ध्‍यान दिया जाएगा।उन्होने कहा, कि जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदनों का त्‍वरित निराकरण हो, और आमजनों की समस्‍याओं का त्‍वरित निराकरण हो, लोगो को बुनियादी सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो, इसके लिए व्‍यवस्‍था सुनिश्‍चित की जाएगी। कलेक्‍टर ने कहा, कि शहर की पेयजल आपूर्ति व्‍यवस्‍था को बेहतर बनाने के हर-सम्‍भव प्रायास किए जायेगें और तकनीकी कारणों से आमजनो को पर्याप्‍त पेयजल मिलने में असुविधा ना हो,इसका प्रबंध किया जायेगा।विकास के कार्यो को तेजी से पूरा किया जायेगा। उन्‍होने कहा कि जिले में शासन की प्राथमिकता वाले अभियान निरंतर जारी रहेगे। स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में सुधार के लिए भी हर स्‍तर से प्रयास किए जायेगें। भादवामाता में श्रृद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के लिए मास्‍टर प्‍लान के कार्यो को तेजी से पूरा करवाया जाएगा। कलेक्‍टर ने पत्रकारगणों से परिचय प्राप्‍त किया और उनके सुझाव प्राप्‍त कर सुझावों को नोट कर प्राप्त सुझावों पर कार्यवाही करने का विश्‍वास दिलाया। कलेक्‍टर ने कहा,कि पत्रकारों व मीडिया कर्मियों के रचनात्‍मक सुझावों का वे हमेशा स्‍वागत करेगें।

Related Post