Latest News

हरिद्वार में मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी पर गर्भवती महिलाएं नहीं कर पाएंगी स्नान

Neemuch Headlines February 11, 2021, 2:33 pm Technology

हरिद्वार। हरिद्वार में आज 11 फरवरी को मौनी अमावस्या और 16 फरवरी को वसंत पंचमी स्नान के लिए जिला प्रशासन ने मंगलवार को विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है। जिला प्रशासन ने स्नान पर्वों की गाइडलाइन में केंद्र सरकार से जारी कुंभ एसओपी का हवाला दिया है। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि दोनों ही पर्व स्नानों पर अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की संभावना है। ऐसे में कोविड के खतरे से बचाव के लिए एसओपी का सख्ती से पालन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए धार्मिक और समागम में केंद्र सरकार से जारी एसओपी का पालन करना अनिवार्य होगा।

सामूहिक एकीकरण प्रतिबंध होगा। 65 वर्ष से अधिक आयु एवं गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के लिए प्रतिबंध होगा। श्रद्धालुओं को दो गज की दूरी का पालन और मास्क पहनना होगा।

प्रशासन ने जारी किए टोल फ्री नंबर:-

धर्मशालाओं, आश्रम, होटल और गेस्ट हाउस में ठहरने वाले श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी। यदि किसी श्रद्धालु में कोविड के लक्षण नजर आते हैं तो तत्काल जानकारी हेल्प लाइन नंबरों पर दी जाएगी। प्रशासन ने इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिए हैं। नंबर 7055258800, 7900224224, 0134-223999, 239029 शामिल हैं। इनके अलावा कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर-01332-265211, 265212, 265213, 265214 पर भी जानकारी दे सकेंगे।

Related Post