Latest News

धर्म की रक्षा एवं अधर्म का नाश करने के लिए अवतार लेते हैं भगवान-पंडित गोविंद उपाध्याय

मंगल गोस्वामी February 11, 2021, 11:25 am Technology

मनासा! पलासिया कंजार्डा पठार पर श्रीमद् भागवत कथा में भागवताचार्य पंडित गोविंद उपाध्याय ने कहा कि ईश्वर धर्म की रक्षा के लिए अवतार लेते हैं या अपने किसी महापुरुष को भेजते हैं अत्याचार का नाश करते हैं । जीवन में सन्मार्ग को बताने वाले होते हैं गुरु । गलत रास्ते पर जाने से बचाने वाले होते हैं गुरुदेव ,भगवान श्रीकृष्ण ने भी गुरुदेव के आदेश का पालन किया एवं सेवा की! श्रीमद् भागवत कथा में विधायक माधव मारू सम्मिलित हुए एवं व्यासपीठ का पूजन किया विधायक माधव मारू ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से बच्चों में अच्छे संस्कार आते हैं और उनका जीवन अच्छा बनता है इस अवसर पर कांग्रेस नेता विधानसभा प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर ने भी श्रीमद् भागवत कथा में सम्मिलित होकर व्यासपीठ का पूजन किया एवं अपने विचार रखते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण करने से बुराइयों को छोड़ने की प्रेरणा प्राप्त होती है! अपनी अपनी बुराइयों का त्याग करें और जीवन में किसी प्रकार का व्यसन नहीं करें इस अवसर पर महेश कसेरा सुरेश धनगर नागेंद्र सिंह झाला अंशुल अहीर आदि एवं विभिन्न स्थानों से आए हुए श्रोता गण उपस्थित थे।

Related Post