Latest News

स्व.बालकवि बैरागी जी का स्मरणंजली कर्यक्रम आज, श्री वेदप्रताप वैदिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे

संजय शर्मा February 10, 2021, 8:10 am Technology

नीमच । अंचल के अप्रितम साहित्यकार , विश्व में मालवी की महक लुटाने वाले अनेक लोकप्रिय फ़िल्मी गीतों के गीतकार , साहित्य की विविध विधाओं में अपना रचनाकर्म छोड़ जाने वाले कवि एवं गीतकार स्वर्गीय श्री बालकवि बैरागी के लिए स्मरणंजली कार्यक्रम का आयोजन हिंदी के प्रबल समर्थक , प्रख्यात पत्रकार प्रखर वक्ता एवं चिंतक श्री वेदप्रताप जी वैदिक के मुख्य आतिथ्य में नगर की साहित्यिक संस्था " सार्थक सृजन " आज 10 फरवरी बुधवार को दोपहर 1 बजे से स्थानीय टॉउन हाल में आयोजित कर रही हैं। चोपदार परिवार के सौजन्य और सुरेश शर्मा अधिवक्ता के संयोजन में आज होने वाले समारोह में विशिष्ठ काव्यपाठ के अन्तर्गत बाहर से आने वाले प्रतिष्ठित कविगण अपना काव्यपाठ करेंगे। बैरागी परिवार के सदस्यों सहित अन्य अतिथियों का अभिनंदन कार्यक्रम का महत्वपूर्ण भाग होगा। नीमच से प्रकाशित साप्ताहिक नीमच हेडलाइन्स श्री बैरागी को समर्पित राष्ट्र समर्पण के परिशिष्ठ सहित दोनो समाचार पत्रों का लोकार्पण एवं लाघकथाओ के क्षेत्र में सुपरिचित नाम श्रीमती कुसुम शर्मा का लघुकथा संग्रह " एक मुट्ठी आसमान " एवम श्री प्रमोद रामावत ' प्रमोद ' का काव्य संकलन " स्वर्ग में मिट्टी नहीं होती " भी समारोह के मुख्य अतिथि श्री वेदप्रताप वैदिक जी के हाथों विमोचित होंगे ।

स्मरणंजली कार्यक्रम के अंतर्गत स्वर्गीय श्री बैरागी जी के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर वक्तागण अपने विचार व्यक्त करेंगे । अनुमानित तीन वर्षों की अवधि के बाद संस्था श्री बैरागी जी को समरण करने का अवसर जुटाया है ।

इस अवसर पर अंचल के सभी प्रबुद्धजनों से विनम्र आग्रह है कि इस सारस्वत अवसर का लाभ उठाने से वंचित न रहे तथा कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए मास्क लगाकर अवश्य पधारे। चोपदार परिवार तथा सार्थक सृजन परिवार आपका स्वागत करने करके अभिभूत होंगे।

Related Post