Latest News

रोटरी का मेमौग्राफी कैंसर शिविर संपन्न

Neemuch Headlines February 9, 2021, 8:45 pm Technology

नीमच। रोटरी क्लब द्वारा आयोजित स्व.रामकिशन जी जागेटिया की स्मृति में रोटे. सत्यनारायण जागेटिया की माताजी श्रीमती पुष्पादेवी जागेटिया के सौजन्य से व रोटरी क्लब अमरावती मिडटाउन के सहयोग से स्पन्दन निशुल्क गर्भाशय एवं स्तन कैंसर परीक्षण शिविर रोटरी भवन पर समपन्न हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि क्षैत्रीय विधायक दिलिप सिंह परिहार थे। अमरावती से आयी डॉ.रेखा परिहार, नीमच की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ. सुजाता गुप्त,डॉ.प्रियंका जोशी, डॉ.बी.एल.बोरीवाल विशिष्ट अतिथि के रूप मे मंचासीन रहे । कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती व रोटरी जनक पाल पी हेरिस के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई ।रोटरी चतुर्वेद मंत्र का वाचन रोटे. महेश गुप्ता ने किया, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत क्लब अध्यक्ष विजय जोशी, सचिव राजेश पोरवाल, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जागेटिया द्वारा किया गया । डॉ.सुजाता गुप्ता द्वारा मेमौग्राफी पर प्रकाश डाला गया व बताया गया कि चालीस वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं का वर्ष में एक बार आवश्यक रूप से मेमौग्राफी व शरीर की सम्पूर्ण जांच अवश्य करवाना चाहिए, घर के पुरुषों को चाहिए की वे इस और ध्यान दे आप अपनी गाड़ी का बीमा हर साल करवाना नहीं भुलते उसी तरह घर की महिलाओं का भी हर वर्ष स्वास्थ्य परीक्षण नहीं भूले ।

डॉ.प्रियंका जोशी ने कैंसर से सचेत रहने के बारे मे बताया कि हमारी दिनचर्या नियमित रहना चाहिए । डॉ.बोरीवाल ने कैंसर से बचाव के बारे में बतलाया। मुख्य अतिथि विधायक दिलिप सिंह परिहार ने कहा कि कैंसर जैसी भयानक विपदा से मे गुजर चुका हूं मैंरी धर्म पत्नी इस दर्द को सह चुकी हैं, डॉ. नब्ज जानते है वे मरीजों का सही से ईलाज करे उनका मर्ज व दर्द जाने, डॉ.सेवाभाव से सेवा करें । रोटरी पिडित मानव सेवा के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं, रोटरी ने सरकार से हाथ मिलाकर देश से पोलियो जैसी बीमारी को भगा दिया। आज यह मेमौग्राफी केम्प रोटरी ने लगाया है इसका फायदा मातृशक्ति को लेना चाहिए। कैंसर एक भयानक बीमारी हैं जिसके नाम से ही व्यक्ति की नींद हराम हो जाती है। शिविर में लगभग पचास महिलाओं का परीक्षण किया गया । अतिथियों को मुमेन्टो द्वारा सम्मानित किया गया । शिविर में रजिस्ट्रेशन के दौरान ज्ञानोदय नर्सिंग कालेज की विद्यार्थियों का सहयोग रहा । कार्यक्रम का सफल संचालन सुशील जाधव ने किया व आभार वयक्त किया ।

कार्यक्रम के दौरान रोटरी के पूर्व मण्डलाध्यक्ष दर्शन सिंह गांधी, वरिष्ठ रोटे.हरिप्रसाद जोशी, सुरेश अजमेरा, सतीश तोतला, डॉ.पृथ्वीसिंह वर्मा, अनिल चौरसिया, रमेश मित्तल, दिनेश लढा, दिलिप धनोतिया, मंजीत सिंह अरोरा, बलवंत मेहता, सत्यप्रकाश उपाध्याय, ओमप्रकाश उपाध्याय, सुरेश सिंहल, मुकेश कालरा, अरुण त्रिवेदी, डॉ.आशीष जोशी व इनरव्हील की पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन श्रीमती संगीता जोशी, इनरव्हील क्लब नीमच की अध्यक्ष श्रीमती सरोज गांधी, श्रीमती शोभा तोतला, श्रीमती रागिनी कालरा, श्रीमती निशा जाधव, श्रीमती जागेटिया व अन्य उपस्थित थे।

Related Post