Latest News

हत्‍या की आशंका पर हत्‍या, पत्‍थर से मुंह और सर कुचला, जंगल में छुपा आरोपी, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

राकेश मालवीय February 6, 2021, 10:14 pm Technology

नीमच। शुक्रवार को सांय करीब 7 बजे रामपुरा क्षेत्र के ग्राम बुज में एक युवक ने अपनी समाज के एक व्‍यक्ति को पत्‍थर मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना 5 फरवरी सांय काल की हैं। पत्‍थर से वारकर युवक जंगलों में जाकर छिप गया था। मौका-ए-वारदात पर हत्‍या करने वाले युवक की चाची मौजूद थी। जिसने पूरे घटनाक्रम को अपनी आंखों से देखा था। आरोपी की चाची ने घटना के संबंध में ग्रामीणों को बताया। ग्रामीणों ने चौकीदार के माध्‍यम से सूचना पुलिस तक पहुंचाई। पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्‍थल का मौका मुआयना किया, फिर घेराबंदी कर जंगल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबुल भी किया हैं।

पुलिस थाना रामपुरा से प्राप्‍त जानकारी अनुसार 19 वर्षीय आरोपी मुन्‍ना उर्फ मनोहर भील को आशंका थी कि पूराने विवाद में मुन्‍ना के भाई की हत्‍या राजु भील ने की थी। इसी आशंका के तहत मुन्‍ना भील राजू भील को मारने की फिराक में था। 5 फरवरी को उसे बुज के महादेव नाले पर मौका मिल गया। मुन्‍ना ने राजू भील पर पत्‍थर से ताबड़तोड़ वार किए। जिससे राजु भील बुरी तरह घायल हो गया। उसके सर व मुंह से खून बहने लगा। घटना सांय 7 बजे की हैं। पूरी रात राजु के सर से खून बहता रहा। जिसके कारण उसकी मौत होना संभावित हैं। अल सुबह घटना की चश्‍मदीद कमलीबाई पति सीताराम भील ने ग्रामीणों को आंखोंदेखा हाल बताया। ग्रामीणों ने चौकीदार के माध्‍यम से पुलिस तक सूचना पहुंचाई। पुलिस तथा एफएसएल की टीम मौक पर पहुंची और घटनास्‍थल का मौकामुआयना किया। इसके बाद रामपुरा पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। आरोपी को बुज के जंगल से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। आरोपी ने पुलिस के समक्ष वारदात कबूल की हैं।

रातभर जंगल में पड़ी रही खून से सनी लाश:-

शुक्रवार सांय 7 बजे मुन्‍ना ने पत्‍थर से वारकर राजु भील को घायल कर दिया था। घटना के बाद आरोपी राजु को तड़पता छोड़ मौके से फरार हो गया था। इसके बाद राजु पूरी रात जंगल में ही पड़ रहा। न जाने कब उसकी मौत हुई! पुलिस को शनिवार सुबह सूचना दी गई।

हत्‍या की आशंका पर हत्‍या:-

रामपुरा पुलिस के अनुसार मुन्‍ना को आशंका थी कि पूर्व में उसके भाई की हत्‍या राजू ने की थी। इसी आशंका की रंजीश के तहत 5 फरवरी दोपहर में राजू और मुन्‍ना के बीच गाली-गलौज हुई थी। गाली-गलौज के बाद मुन्‍ना उर्फ मनोहर राजु की हत्‍या करने के फिराक में था। मुन्‍ना को यह मौका बुज के महादेव नाले के पास मिला और उसने राजु की हत्‍या कर दी।

पटाक्षेप में इनकी रही भूमिका:-

पत्‍थर से वारकर हत्‍या कारित करने के पटाक्षेप में रामपुरा थाना निरीक्षक आरसी डांगी, प्रधान आरक्षक मनीष डिंडोर, आरक्षक मनोजसिंह चौहान, जितेन्‍द्रसिंह, ईश्‍वरसिंह की विशेष भूमिका रही। 

Related Post