Latest News

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपई की प्रतिमा का अनावरण

Neemuch Headlines February 4, 2021, 3:46 pm Technology

रतलाम। मुख्यमंत्री ने की गांव में नल जल योजना से घर घर पेयजल आपूर्ति करने की घोषणा रतलाम 4 फरवरी 2021 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को रतलाम जिले के प्रवास दौरान समीपस्थ गांव पलसोड़ा में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा का अनावरण किया इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने ग्राम पंचायत की मांग पर ग्राम पालसोड़ा में नल जल योजना के माध्यम से हर घर को नल द्वारा पेयजल आपूर्ति की योजना बनवाने की घोषणा भी की। इस मौके पर सांसद गुमान सिंह डामोर विधायक चेतन कश्यप विधायक दिलीप मकवाना जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा जनपद प्रधान संगीता मुकेश मालवीय पूर्व संचालक जिला केंद्रीय सहकारी बैंक राजेंद्र सिंह लुनेरा सरपंच कैलाश चंद्र राठौड़ जनप्रतिनिधि गण कलेक्टर श्री गोपाल चंद्र डांड आईजी उज्जैन श्री राकेश गुप्ता डीआइजी रतलाम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मीडिया कर्मी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि पालसोड़ा वासियों ने हमेशा अपना प्यार और आशीर्वाद हमें दिया है उन्होंने कहा कि पालसोड़ा वासियों का विश्वास टूटने नहीं देंगे और जनता का कल्याण लगातार करते रहेंगे मुख्यमंत्री चौहान ने स्वामी श्री गंगागिरी महाराज का स्वागत एवं सम्मान भी किया प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ पूजन अर्चन कर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्प हार पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उपस्थित जन समुदाय से भेंट कर उनका अभिवादन किया और उनकी मांग पत्र भी लिए।

Related Post