नीमच। शहर नीमच मे हो रही लगातार वाहन चोरी की घटनाओ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को आकस्मिक वाहन चेकिग हेतु आदेशित किया गया था। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन एवं थाना नीमच केण्ट के थाना प्रभारी अजय सारवान के नेतृत्व में नीमच कैंट पुलिस द्वारा दिनांक 31.01.2021 को थाना नीमच केन्ट के सउनि कैलाश सोलकी द्वारा जावद फंटे पर नाकाबंदी एवं चेकिग के दौरान एक मंदसौर तरफ से एक मोटर साईकिल बजाज पल्सर आयी जिसके चालक ने स्पीड ब्रेकर के पास आकर अपनी मोटर साईकिल की गति कम की तभी उसके द्वारा पुलिस की नाकाबंदी देखकर तथा पुलिस द्वारा उसके पास दो बड़े बैग होने से उसे रोकने का प्रयास करते मोटर साईकिल चालक ने अपनी मोटर साईकिल को अचानक सगराना घाटी की ओर भगाना शुरू किया जिसका पीछा शासकीय वाहन से लगातार करते उसे ग्राम घसुण्डी के पास बमुश्किल रोककर नाम पता पुछते उसने अपना नाम पेपाराम उर्फ पप्पु पिता देवाराम जाट उम्र 32 साल निवासी ग्वालनाड़ा थाना कल्याणपुर जिला बाड़मेर का होना बताया जिसकेे कब्जे वाले बेगो की तलाशी लेते दोनो बेगो में 20 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरा होना पाया गया। सउनि कैलाश सोलकी द्वारा पेपाराम उर्फ पप्पु से उक्त डोडाचुरा जप्त कर गिर किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना नीमचकेंट पर अपराध धारा- 8/15, एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। प्रकरण में आरोपी से डोडाचूरा के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना नीमचकेंट की टीम की सराहनीय भूमिका रही।