Latest News

24 घन्टें मे अंधे कत्ल का पर्दाफाश, ग्राम बरखेड़ा मीणा में खेत में मिले नर कंकाल के अवशेष (हड्डीया, खोपडी, कपड़ों) के आधार पर अन्धे कत्ल का खुलासा, मृतक का भतिजा निकला आरोपी

Neemuch Headlines January 29, 2021, 11:08 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रविन्द्र बोयट के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जावद निरीक्षक विजय सिंह सिसोदिया एवं चोकी प्रभारी सरवानिया महाराज सउनि रामपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा द्वारा दि.27.01.2021 को ग्राम बरखेड़ा मीणा में खेत में मिले नर कंकाल के अवशेष (हड्डीया, खोपडी, कपड़ों) के आधार पर अन्धे कत्ल का 24 घन्टें में पर्दाफाश कर आरोपी मृतक के भतिजे गोविन्द नायक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

घटना का विवरण:-

दिनांक 27.01.2021 को खेत मालिक राजू धाकड के द्वारा सूचना दी गई कि मेरे खेत में राईडा की फसल में नर कंकाल के अवशेष (हड्डीया,खोपडी,कपड़े) पडे है। जिसकी सूचना पर से थाना जावद पर मर्ग क्रमांक 03/2021 धारा 174 जा.फौ. का मर्ग कायम किया जाकर जाॅच में लिया गया। जाॅच के दौरान मौके पर पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं एफएसएल अधिकारी डाॅ. लोहिया द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा प्रकरण में एसडीओपी जावद रविन्द्र बोयट के नेतृत्व में थाना प्रभारी जावद एवं पुलिस चोकी सरवानिया महाराज की टीम गठीत कर नर कंकाल के अवशेष (हड्डीया, खोपडी, कपडो) के आधार पर अन्धे कत्ल का खुलासा करने संबंधी दिशा निर्देश दिये गये। प्रकरण में आये तथ्यों के आधार पर थाना जावद पर अपराध क्रमांक 51/2021 धारा 302,201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा जांच में पाया गया कि घटना दिनांक को मानसिंह को गोविन्द के साथ जाते हुए देखा गया था। प्रकरण में आरोपी गोविन्द पिता बाबूलाल नायक निवासी बरखेडा मीणा को अभिरक्षा में लिया जाकर पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकर कर बताया गया कि मैं, मानसिंह, प्रकाश एवं मेरी माॅ नातीबाई बंशीलाल के घर के सामने आग लगाकर हाथ ताप रहे थे तथा समय करीबन 10ः00 बजे सभी लोग अपने-अपने घर चले गये तथा मृतक मानसिंह अपने घर में से कुछ देर बाद फोन पर बातचीत करता हुआ बाहर निकला, तो मैने मानसिंह की आवाज सुनकर अपने घर से बाहर आकर देखा तो मानसिंह रोड पर अकेला ही जोर-जोर से बात कर रहा था, जो शराब के नशे में था। गोविन्द नायक द्वारा मानसिंह को तितर मारने का बहाना बना कर राजु के खेत के कुॅए पर ले जाकर पिछे से सिर पर पत्थर मार कर हत्या कर मरने के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्वेश्य से मानसिंह के शव को राईडा के खेत में छुपा दिया और मानसिंह का मोबाईल कुॅए में फेक दिया गया।

आरोपी गोविन्द नायक द्वारा बताया गया कि वह कुछ दिनो के लिए गाॅव से बाहर अपने रिश्तेदारों में चला गया था। प्रकरण में गोविन्द नायक पर ललिताबाई और घीसीबाई व उसके परिजनो को कुछ शंका हुई थी, पर आरोपी गोविन्द के डर के कारण कुछ भी बोलने में लोग डर रहे थें।

मृतक मानसिंह पिता दल्ला जी नायक निवासी बरखेडा मीणा द्वारा 02 साल पूर्व पटियाला पंजाब में नोै किलो अफीम के केस में 07 वर्ष की सजा काट कर आया था तथा मृतक मानसिंह शराब पीने एवं तस्करी करने एवं अययाश किस्म का व्यक्ति था तथा हत्या का कारण भी अपने भतीजे (आरोपी गोविन्द) की पत्नि पर बुरी नियत रखने के कारण से हत्या की घटना को अजांम दिया गया। आरोपी पूर्व में भी इसी बात को लेकर जान से मारने एवं हत्या करने मौके के फिराक में लगातार रहा।

सराहनीय कार्यवाही:-

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक विजय सिंह सिसोदिया, सउनि. रामपाल सिंह, सउनि. लक्ष्मणसिंह, प्रआर. महेश पहाडीया, प्रआर. महेश परते, प्रआर. भानुप्रताप पुरोहीत, आर. सोरभ सिंह सेंगर, आर. चितरंजन पाण्डे, आर. मदन पग्गी, आर. लक्ष्मीनारायण शर्मा, आर. सुरेश पाटीदार, आर. होशियार सिंह, आर. सुनिल डिन्डोर, मआर. अन्तिम कुॅवर, आर. सत्येन्द्र सिंह, आर. अजय सिंह राणावत, आर. प्रदीप शिन्दे (सायबर सेल), आर. लखन प्रताप सिंह (सायबर सेल), आर. पंकज पाटीदार, आर. सावन कल्याणे, आर. ईश्वर सिंह, आर. पियुष चोरमा, आर. अचित्र सिंह सेंगर की विशेष भूमिका रही।

Related Post