नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा द्वारा दिनांक 09.01.2020 को मारूती सुजुकी शोरूम के सामने, जमुनिया कला थाना नीमचसिटी क्षेत्र से सिजींग का बोल चोरी कर ले गये ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीसी 1718 को मय आरोपियों 01. वसीम अहमद उर्फ वासु पिता शहजाद एहमद जाती शेख मुसलमान उम्र 28 साल निवासी 34/1 अमरपुरा तोपखाना थाना खाराकुआ उज्जैन 2. नरेन्द्र उर्फ नवीन राव जाधव पिता यशवंत राव जाधव उम्र 32 साल निवासी 301 स्वर्ग सुन्दर अपार्टमेंट सावेर रोड उज्जैन 3.शाहरूख पिता शराफत हुसैन उम्र 25 साल जाती शाह मुसलमान निवासी 36 लोहे का पुल गली नम्बर 01 उज्जैन 4. समीर उर्फ सम्मी पिता रफिक उर्फ दिलीप पटेल उम्र 28 साल जाती नायता पटेल निवासी बदरखा बाबाजी आर्डी गाडी कॉलेज रोड उज्जैन 5. रोहीत सिंह पिता राकेश सिंह परामार जाती राजपुत उम्र 29 साल निवासी मकान नम्बर 346 विश्वबैंक कॉलोनी ढाचा भवन थाना चिमनगंज उज्जैन को गिरफ्तार कर लूटा गया ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीसी 1718 आरोपीगणों की निशादेही से पलासनेर (महाराष्ट) से जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है।
घटना का विवरण:-
दिनांक 09.01.2021 को फरियादी मोहम्मद जुबैर पिता मो. हारून जाति नागौरी, मुसलमान, उम्र 29 साल, निवासी महिदपुर सिटी जिला उज्जैन ने थाना हाजीर होकर रिपोर्ट की गई कि उक्त दिनांक को उसके ट्रक नंबर आरजे 09 जीसी 1718 जिसका चालक रहिम पिता रउफ खाॅन चैन्नई से नीमच माल लोड करके नीमच आया था, जो कि उसके द्वारा गंतव्य स्थल पर लोड माल को खाली कर मारूती शोरूम के सामने जुमनिया कला पहुंचा, जहाॅ एक कार से उक्त आरोपीगणों द्वारा ट्रक को रोका जाकर किश्ते डयू होने का हवाला देकर चालक रहिम एवं क्लिनर इन्दरलाल को कार में बैठाकर मंदसौर आफिस ले जाने के बहाने ले गये एवं आरोपीगणों के 02 अन्य साथियों द्वारा ट्रक को गायब कर दिया गया। फरियादी मोहम्मद जूबैर की रिपोर्ट पर से थाना नीमच सिटी पर अपराध क्रमांक 16/21 धारा 379 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास एवं नीमच, मंदसौर, जावरा, उज्जैन हाईवे रोड पर बने टोल टैक्स पर लगे सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनिकी मदद से घटना घटित करने वाले आरोपियो को उज्जैन से गिरफ्तार किया जाकर आरोपियो की निशादेही पर ट्रक वाहन पलासनेर से घटना में गया मश्रुका जप्त किया गया। आरोपिगणों द्वारा साक्ष्य मिटाने के उद्वेश्य से उक्त ट्रक पर अंकित ट्रांसपोर्ट के नाम एवं अन्य पहचान को एसिड से मिटा दिया गया था। सभी आरोपियों के विरूद्ध अपराध में धारा 120-बी, 201, 365, 392, 420 भादवि का इजाफा किया गया। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से सघनता से पुछताछ की जा रही है।
सराहनीय कार्यवाही:-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह ठाकुर, सउनि कन्हैयालाल सोलंकी, प्रआर गोपाल सोनी, आरक्षक अजीत कुमावत व सायबर सेल नीमच के आरक्षक प्रशांत जयंत की विशेष भूमिका रही।