Latest News

सार्वजनिक वितरण प्रणाली PDS का 28.32 क्विंटल चावल का परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार, 02 आरोपी नामजद

Neemuch Headlines January 28, 2021, 4:50 pm Technology

नीमच। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजें एवं पुलिस अधीक्षक नीमच सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिलें में संबंधित अधिकारियों को क्षेत्रों में नकली घी माफियाओं, नकली दवाई फैक्ट्रियों, खाद्य पदार्थो में मिलावट, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत वस्तुओं की कालाबाजारी करने वालों, नकली खाद यूरिया एवं फर्टिलाईजर फैक्ट्री संचालकों, के विरूद्व विशेष अभियान चलाया जाकर उनकी धरपकड़ के निर्देश दिए गए है।

कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजें एवं पुलिस अधीक्षक नीमच सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उपखण्ड़ जावद रविन्द्र बोयट के मार्गदर्शन तथा चौकी प्रभारी सरवानिया महाराज सउनि रामपाल सिंह राठौर के नेतृृत्व में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जितेन्द्र नागर के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत वितरण किये जाने वाले चावल 57 कट्टे (मात्रा 28.32 क्विंटल) मय लोडिंग वाहन क्रमांक MP-44GA-2786 के जप्त किया जाकर वाहन चालक बहादूर पिता मन्नालाल राठौर, निवासी-शितला माता मंदिर मोहल्ला जावद, तहसील-जावद को पकडा जाकर पूछताछ करते वाहन चालक बहादूर पिता मन्नालाल राठौर, निवासी-शितला माता मंदिर मोहल्ला जावद, तहसील- जावद द्वारा चावल भरत पिता गोपाल राठौर निवासी-सरवानिया महाराज से प्राप्त किया जाना एवं जावद निवासी दिलीप पिता सुरेश राठौर को देने संबंधी जानकारी दिये जाने पर बहादूर पिता मन्नालाल राठौर, निवासी-शितला माता मंदिर मोहल्ला जावद, दिलीप पिता सुरेश राठौर, निवासी-शीतला माता मोहल्ला, तेलीयों की घाटी जावद एवं भरत पिता गोपाल राठौर, निवासी सरवानिया महाराज, तहसील-जावद के विरूद्व शासकीय योजनाओं का खाद्यान्न खरीदकर शासन की जन्मोमुखी योजना से अनुचित लाभ अर्जित करने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल खरीदी कर हेरा फेरी करने एवं तथ्य छिपाये जाने पर पुलिस थाना जावद पर अपराध क्रमांक 48/21 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अघिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

Related Post