कलेक्टर ने दिलाई मतदाता दिवस की शपथ-समारोहपूर्वक मनाया गया मतदाता दिवस
नीमच। भारत के संविधान में सभी नागरिकों को अपनी पंसद से मतदान करने का सबसे बडा अधिकार प्राप्त है। मताधिकार का शत-प्रतिशत उपयोग होना चाहिए। लोग अपने इस अधिकार के प्रति जागरूक रहे। यह बात कलेक्टर जितेन्द्र सिह राजे ने 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जिलास्तरीय मतदाता दिवस समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर कलेक्टर एसआर नायर ने की। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश, एसडीएम एसएल शाक्य, संयुक्त कलेक्टर पीएल देवडा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर जितेन्द्र सिह राजे ने उपस्थित
अधिकारी-कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई और बूथ लेवल सुपरवाईजर अधिकारी नरेन्द्र सागर मनासा] हिम्मत सिंह भंरग नीमच] सूरज परमार जावद] बूथ लेवल अधिकारी प्रदीप पाठक मनासा, सुरेश मीणा नीमच, रूपचंद टांक जावद, आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती टम्मा ग्वाला मनासा, श्रीमती रेणुका पलास नीमच, श्रीमती सुधा श्रीवास्तव जावद, जिला निर्वाचन कार्यलय के कर्मचारी सहायक प्रोग्रामर सुश्री अंतिम सोनी, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्रीमती कविता दुबे व्यास एवं कैम्पस ऐम्बेसेडर मनोज शर्मा एनसीसी नीमच, सुश्री प्रियंका शर्मा एनसीसी नीमच, सुश्री साक्षी नागर एनससएस नीमच, रजनीश मालवीय एनएसएस नीमच को प्रशिस्त पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जावेगा।
समारोह में 14 नवीन पंजीकृत मतदाताओं को कलेक्टर ने वोटर आईडी कार्ड भी वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया तथा उपजिला निर्वाचन अधिकारी एसआर नायर ने आभार माना।